Lucknow: हिस्ट्रीशीटर नितिन कुंडी की पुलिस के साथ मुठभेड़, पैर में लगी गोली
Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के चिनहट में बुधवार को सुबह हिस्ट्रीशीटर नितिन कुंडी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में नितिन कुंडी के पैर में गोली लग गई। जबकि उसका एक साथ मौके से भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने नितिन कुंडी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया है। उसके विरुद्ध हत्या-लूट समेत आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में सवार था नितिन कुंडी
मिली जानकारी के अनुसार चिनहट के देवा रोड पर नितिन कुंडी के पहुंचने की सूचना मिली थी। पुलिस की टीम ने घेराबंदी की थी, थोड़ी देर बाद बिना नंबर प्लेट के 2 कार सवार पहुंचे। पुलिस ने रोका तो उन्होंने कार दौड़ा दी। पुलिस ने पीछा किया तो फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो नितिन कार को लेकर दयाल फॉर्म में घुस गया। पुलिस ने उसको चारों तरफ से घेर लिया। सरेंडर करने की चेतावनी दी। लेकिन उसने फिर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में उसे गोली लग गई।
पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ की सूचना के बाद फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। बिना नंबर की स्विफ्ट कार 32 बोर की पिस्टल और कई कारतूस के खोके बरामद किए गए।
बता दें कि इससे पहले 19 मई को वर्चस्व की लड़ाई में नितिन कुंडी ने कार सवार पति-पत्नी पर कई राउंड फायरिंग की थी। सतपाल पाठक निवासी विनम्रखण्ड अपनी पत्नी के साथ रात 10 बजे BBD की तरफ से लौट रहे थे।
कार सवार पर बरसाई थी गोलियां
दूसरा मामला ये भी है कि मटियारी पुल के ऊपर स्विफ्ट कार सवार शेखर कौशल, नितिन कुंडी, अमित चौधरी और एक अज्ञात ने सतपाल की गाड़ी के बगल में गाड़ी लगाई और जानलेवा हमला कर दिया। सतपाल ने अपनी गाड़ी भगाकर अपनी जान बचाई थी। हालांकि गोलियों कार के चारों शीशे टूट गए थे। तभी से पुलिस नितिन कुंडी को तलाश रही थी।
नितिन कुंडी पर आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं। साल 2017 में उसके विरुद्ध चिनहट थाने में पहला मुकदमा दर्ज किया गया था। उसके बाद साल 2022 में SC-ST का केस दर्ज किया गया। इसी साल हत्या के प्रयास का मुकदमा भी उसके खिलाफ लिखा गया। नितिन के माता पिता की मौत हो चुकी है। वो अपने हिस्से के मकान में अपने भाई से अलग रहता है।
पुलिस ने बताया कि कुंडी से पूछताछ की जाएगी। वो शहर के और किन अपराध में शामिल रहा है, इसे लेकर भी पूछताछ करेंगे। उसके साथी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
Also Read: देवरिया: पुलिस की पिटाई से युवक की मौत, दारोगा पर हत्या का मुकदमा,…