देवरिया: पुलिस की पिटाई से युवक की मौत, दारोगा पर हत्या का मुकदमा, अखिलेश ने की 5 करोड़ मुआवजे की मांग

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में दारोगा की पिटाई से एक युवक की उपचार के दौरान मौत का मामला गरमा गया है। इस खबर के फैलते ही भीड़ ने चौकी का घेराव कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तो वहीं इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि दोषी पुलिस कर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो। इसके साथ ही मृतक के परिजनों को पांच करोड़ रुपये का मुआवजा मिले। फिलहाल आरोपी दरोगा और सिपाही पर FIR दर्ज हो गई है। आरोपी अभी फरार हैं।

मृतक दद्दन यादव (बाएं) और आरोपी दारोगा वीरेंद्र (दाएं)

ये पूरा मामला जिले के बरहज क्षेत्र स्थित सतराव चौकी का है। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने मंगलवार रात को बताया कि सतराव पुलिस चौकी पर तैनात दारोगा वीरेंद्र कुशवाहा और उसके कुछ साथी पुलिसकर्मियों द्वारा सतराव गांव निवासी दद्दन यादव (32) की सोमवार को कथित रूप से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है।

उपचार के दौरान युवक की मौत

उन्होंने बताया कि परिजनों का आरोप है कि पिटाई से दद्दन यादव की हालत नाजुक हो गई। शर्मा ने कहा कि गंभीर रूप से घायल हालत में उसे स्थानीय स्वास्थ केंद्र ले जाया गया जहां से नाजुक हालत को देखते हुए उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया भेज दिया और मंगलवार रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने दावा किया कि किसी पूर्व विवाद को लेकर कुशवाहा ने यादव की पिटाई की थी।

पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक के परिजन की तहरीर पर दारोगा वीरेंद्र कुशवाहा और उसके अज्ञात साथी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मंगलवार देर रात हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि फरार आरोपी दारोगा की तलाश की जा रही है।

समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए मृतक के परिजन को कम से कम पांच करोड़ रुपए की सहायता दिए जाने की मांग की है।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि भाजपा के राज में पुलिस प्रशासन के अंदर कुछ भ्रष्ट लोगों को ऐसा लगने लगा है कि वो कुछ भी अवैधानिक करेंगे तो उनके भाजपाई आका उनको बचा लेंगे। चुनाव में जनता इस ग़लतफ़हमी को दूर कर रही है। सरेआम अत्याचार, लोगों से जानलेवा मारपीट, हिरासत में मौत, झूठे एन्काउंटर, बढ़ती वसूली जैसे मुद्दों ने भाजपा के काल में पुलिस को बेलगाम बना दिया है। उन्होंने कहा कि देवरिया की दोषी पुलिस के ख़िलाफ़ हत्या का मामला दर्ज हो और मृतक के परिवार को कम-से-कम पांच करोड़ का मुआवज़ा दिया जाए।

Also Read: UP News : मौत के 10 दिन बाद समाधि से निकाला गया साधु का शव, परिजनों ने…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.