अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी, CCTV में कैद हुआ मैसेज लिखने वाला शख्स

Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स की दिल्ली पुलिस ने पहचान कर ली है। आरोपी का CCTV फुटेज भी सामने आ गया है। पुलिस ने आरोपी शख्स के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आरोपी धमकी लिखते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी बरेली का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम अंकित गोयल है। आरोपी एक नामी बैंक में काम करता है। आरोपी किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ऐसा लगता है कि आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं है, लेकिन मेडिकल के बाद ही इस बात की पुष्टि हो सकती है।

 

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक युवक को साइनबोर्ड और कोच में लिखते हुए देखा गया। आशंका है कि यह वही शख्स है। जिसने नारे लिखे होने की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मंगलवार को पटेल नगर, रमेश नगर और राजीव चौक मेट्रो स्टेशनों से फुटेज एकत्र कीं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मेट्रो के अंदर और स्टेशनों पर लिखे गए कुछ संदेशों की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट अंकित गोयल 91 पर शेयर की गईं।

आम आदमी पार्टी का बीजेपी-PMO पर आरोप

बता दें कि 19 मई को पटेल नगर और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर इंग्लिश में धमकी भरा मैसेज लिखा गया था। आम आदमी पार्टी ने इस मामले पर प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी और पीएमओ पर आरोप लगाया था। आम आदमी पार्टी ने धमकी वाला मैसेज और आरोपी की तस्वीरें ‘एक्स’ पर शेयर की। दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी।

Also Read: बोकारो में राजनाथ सिंह की चुनावी रैली, राहुल गांधी और हेमंत सोरेन पर साधा निशाना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.