UP Loksabha Elections 2024 : सपा से संबंध रखता है हर माफिया- सीएम योगी
UP Loksabha Elections 2024 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की धुआंधार रैली निरंतर जारी है। मंगलवार की सुबह से ही वे चुनाव प्रचार में लग गए। पहली रैली उन्होंने श्रावस्ती लोकसभा और गैसड़ी विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी के लिए की तो समापन वाराणसी में मातृशक्ति सम्मेलन से किया। यहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उपस्थित रहे। मंगलवार को कुल छह चुनावी कार्यक्रमों में सीएम की सहभागिता रही। मुख्यमंत्री के निशाने पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी रही।
सीएम योगी ने डुमरियागंज के सांसद व भाजपा प्रत्याशी जगदंबिका पाल के पक्ष में जनसभा की। सपा व कांग्रेस पर हमलावर सीएम योगी ने कहा कि यह लोग आतंकियों के आका और माफिया के सरपरस्त हैं। हर अपराधी व माफिया 2017 के पहले जनता का खून चूसता था, वसूली करता था, बेटी की सुरक्षा पर खतरा था। आज माफिया को उल्टा टांगने और राम नाम सत्य की यात्रा निकलने पर सपा को पीड़ा होती है।
माफिया के सहयोगी-सरपस्त, आतंकियों के आकाओं को सत्ता पर काबिज नहीं होने देना है। सपा और माफिया का चोली-दामन का संबंध है। दोनों को अलग करके देखा ही नहीं जा सकता। प्रदेश का हर माफिया सपा से संबंध रखता है।
सीएम ने कहा कि जिस माफिया को गोरखपुर, संतकबीर नगर की जनता ने लात मारकर भगाया है, उसे महात्मा बुद्ध की धरती सिद्धार्थनगर में नहीं पनपने देगी। सपा महासचिव को आड़े हाथ लेते हुए योगी ने कहा कि उन्होंने कहा कि राम मंदिर बेकार बना है। मैं बता दूं कि राम के बिना हमारा कोई काम नहीं, जो राम का नहीं वो हमारे किसी काम का नहीं।
Also Read : Ambedkarnagar: जनसभा के दौरान बाल-बाल बचे शिवपाल यादव, भाषण देते वक्त टूटा मंच और…