बोकारो में राजनाथ सिंह की चुनावी रैली, राहुल गांधी और हेमंत सोरेन पर साधा निशाना
Sandesh Wahak Digital Desk: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या ऐसे नेता को सरकार बनाने का मौका देना चाहिए जिसकी प्रशंसा एक ‘दुश्मन’ कर रहा हो।
वह पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हुसैन चौधरी के राहुल गांधी की प्रशंसा में दिए गए बयान का जिक्र कर रहे थे। झारखंड के बोकारो में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) भारत का हिस्सा है और हमेशा रहेगा।
उन्होंने कहा पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हुसैन ने कहा है कि पुलवामा और उरी हमलों में पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल थे। यही फवाद हुसैन प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ नहीं करते बल्कि राहुल गांधी की प्रशंसा कर रहे हैं। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या ऐसे नेता का सम्मान होना चाहिए जिसकी तारीफ दुश्मन करें। क्या उन्हें सरकार बनाने की अनुमति मिलनी चाहिए? वह देश को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं? मैं आपसे देश को बचाने की अपील करता हूं।
पाकिस्तान में इमरान खान सरकार में मंत्री रहे फवाद ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर राहुल गांधी का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा था ‘राहुल ऑन फायर’। सिंह ने कहा कि विपक्ष भाजपा पर संविधान बदलने का आरोप लगा रहा है, लेकिन कांग्रेस सरकार में 90 बार चुनी हुई सरकारों को गिराया गया था।
राजनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि झामुमो नीत सरकार में झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है और मुख्यमंत्री के संरक्षण के बिना यह संभव नहीं है। उन्होंने जनता से अपील की कि राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन को बाहर का रास्ता दिखाएं।
Also Read: Wrestlers Harassment Case : बृजभूषण शरण सिंह ने कोर्ट में नकारे सभी आरोप, जल्द…