UPSSSC Recruitment : 4000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, जानिए कैसे करें अप्लाई

UPSSSC Recruitment : उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस कमीशन कमेटी (UPSSSC) ने जूनियर इंजीनियर पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। वहीं आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 7 मई से शुरू हो गई है।

आपको बता दें यूपीएसएसएससी जेई भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 जून है। वहीं पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से जूनियर इंजीनियर (सिविल) पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इतनी है वैकेंसी

बता दें इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 4016 जेई रिक्तियों को भरना है, जहां इनमें से 1324 जनरल कैटेगरी के लिए, 776 ओबीसी के लिए, 279 ईडब्ल्यूएस के लिए, 447 एससी के लिए और 31 एसटी के लिए रिजर्व हैं। वहीं उम्मीदवार नीचे अधिसूचना में उपलब्ध वैकेंसी डिटेल, क्वालिफिकेशन और अन्य डिटेल देख सकते हैं।

ऐसे करिये आवेदन

सबसे पहले यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।

फिर होमपेज पर, “यूपीएसएसएससी जेई अप्लाई ऑनलाइन 2024 लिंक” पर क्लिक करें।

अब आपको एक नए पेज पर ले जाया जाएगा जहां आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा और एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।

फिर जरूरी डाक्यूमेंट निर्धारित फॉर्मेट और साइज में अपलोड करें।

इसके बाद अपनी कैटेगरी के मुताबिक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

अंत में एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें और इसे भविष्य के लिए डाउनलोड करें।

Also Read : CBSE 10th Result 2024: सीबीएसई का दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित, 93.6 प्रतिशत छात्र हुए उत्तीर्ण, ऐसे चेक करें रिजल्ट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.