Wrestlers Harassment Case : बृजभूषण शरण सिंह ने कोर्ट में नकारे सभी आरोप, जल्द होगा ट्रायल शुरू
Wrestlers Harassment Case : भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के मामले में कुछ हलचल हुई है। बता दें भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष सिंह के खिलाफ महिला कुश्ती खिलाड़ियों ने यौन शोषण के मामले दर्ज कराए थे, जहां आज इस पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई।
वहीं बृजभूषण शरण के खिलाफ कोर्ट ने IPC की धारा, 354, 354A, 506/1 में आरोप तय किए हैं, राउज एवेन्यू कोर्ट की एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट प्रियंका राजपूत की कोर्ट में ये सुनवाई हो रही है, वहीं इस मामले में आरोप तय होने के बाद बृजभूषण शरण सिंह की पहली पेशी है।
वहीं पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप तय करने का आदेश दिया था, जहां कुल 6 महिला खिलाडियों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।
वहीं कोर्ट ने बृजभूषण से कहा कि आपके खिलाफ कुल 7 धाराओं में आरोप लगे हैं क्या आप अपनी गलती मानना चाहते हैं? इस पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कोई सवाल ही नहीं है, जब कोई गलती की ही नहीं तो मानना कैसा, ऐसे में अब बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कोर्ट में ट्रायल शुरू होगा।
कोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह के सहयोगी विनोद तोमर से कहा कि आपके खिलाफ धमकाने के लिए IPC की धारा 506 लगी है, क्या आप अपनी गलती स्वीकार करते हैं? इस परतोमर ने कहा कि सारे आरोप झूठे हैं। कभी किसी को ना घर पर बुलाया ना ही धमकाया। दूसरी ओर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस के वकील से मांगे गए दस्तावेजों पर जवाब दाखिल करने के लिए कहा है, जहां राउज एवेन्यू कोर्ट मामले में अगली सुनवाई 1 जून को 2 बजे करेगी।
Also Read : ‘मोदी झूठों के सरदार’ हैं’, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने हरियाणा में रैली में कहा