रोक दी गई नितेश की फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग, यहां जाने ये बड़ा कारण

Ramayana Movie : अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स LLP की प्रोजेक्ट रामायण नाम से शुरू हुए प्रयासों पर बन रही फिल्म ‘रामायण’ पर संकट के बादल आ गए हैं। जानकारी के मुताबिक, फिल्म रामायण पर सारा काम रुक गया है और अनुमान ये लगाया जा रहा है कि ये फिल्म अब बंद भी हो सकती है।

यश ने ली फिल्म की जिम्मेदारी

निर्माता मधु मंटेना ने नितेश तिवारी के साथ मिलकर फिल्म ‘रामायण’ पर साल 2019 में काम शुरू किया था। ये फिल्म तीन भागों में बननी थी, पहले भाग का काम शुरू हो गया था लेकिन फिल्म के लिए निवेशक न मिलने के कारण ये फिल्म अब तक आधिकारिक रूप से शुरू नहीं हो पायी है। फिर बीते दिन खबर मिली कि अब ये फिल्म दो भागों में बनेगी।फिल्म का सारा बिज़नेस इन दिनों प्राइम फोकस और उनके साथ फिल्म से निर्माता के तौर पर जुडे अभिनेता यश देख रहे हैं।

नहीं दिखाया किसी विदेशी निवेशक ने इंटरेस्ट

इस बीच मधु मंटेना ने फिल्म को लेकर मची अफरा-तफरी के बीच इसके मौजूदा निर्माताओं को सुझाव दिया है कि किसी कानूनी विवाद से बचने और रिश्तों के और खराब होने से सही रहेगा फिल्म की शूटिंग, अगर जारी है तो उसे रोक देना।

गौरतलब है कि बीते कई महीनों से फिल्म ‘रामायण’ के लुक टेस्ट के लिए ली गई फोटोज और वीडियो को फिल्म की शूटिंग शुरू होने के नाम पर खूब परचा-प्रसार किया गया। फोकस ये रहा कि इस हलचल से देशी विदेशी निवेशकों को अट्रैक्ट किया गया। लेकिन अबतक इस फिल्म के लिए किसी बड़े स्टूडियो या विदेशी निवेशक ने इंटरेस्ट नहीं दिखाया है।

रामायण का बजट है 100 मिलियन डॉलर

फिल्म ‘रामायण’ का बजट तकरीबन 100 मिलियन यानी 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर बताया गया है। इस फिल्म की रिलीज को लेकर प्राइम फोकस ने कुछ विदेशी कंपनियों से भी बात की है लेकिन फिल्म का अपनी मूल भाषा में चलना उतना ही ज्यादा आवश्यक है जितना कि इसका बजट निकालने के लिए इसका विदेश में चलना।

फिल्म के लिए निवेशक न मिलने के कारण अब तक इसके कास्ट और तकनीशियनों के नामों की ऑफिसियल घोषणा तक नहीं हो पाई है। फिल्म ‘रामायण’ में पहले रावण के रोल के लिए जिन कन्नड़ एक्टर यश से बात की गई, वह अब वो फिल्म के सह निर्माता तो बन चुके हैं, लेकिन फिल्म में रावण का किरदार निभाने के लिए उन्होंने इनकार कर दिया है।

Also Read : हीरा ठाकुर-राधा के प्यार को पूरे हुए 25 साल, यहां जानिए ‘सूर्यवंशम’ के शानदार किस्से

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.