UP Lok Sabha Election 2024 : पांचवें चरण की 14 सीटों पर मतदान खत्म, 55% से अधिक वोटिंग, लखनऊ में इतना हुआ मतदान
UP Lok Sabha Election 2024 Phase 5 : पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया है, वहीं इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन ईरानी, कौशल किशोर, निरंजन ज्योति और दिनेश प्रताप सिंह सहित 144 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। बता दें जनपद लखनऊ का 6 बजे तक का कुल वोटिंग प्रतिशत 56.64 प्रतिशत रहा।
इस बार लखनऊ में सबसे कम मतदान हुआ है, जहां लखनऊ में 2019 लोकसभा चुनाव में 54.72% और मोहनलालगंज 62.72% मतदान हुआ था।
दोपहर में लखनऊ का तापमान करीब 42 डिग्री तक पहुंचा, इसके बावजूद कई पोलिंग सेंटर्स पर लंबी कतारें देखने को मिलीं। लोगों में वोटिंग का लेकर उत्साह देखा गया हालांकि कुछ जगहों पर दोपहर में सन्नाटा भी रहा।
लोक सभा 35 लखनऊ का 6 बजे तक विधानसभावार वोटिंग प्रतिशत
171 पश्चिम 54.23
172 उत्तर 51.48
173 पूर्व 52.24
174 मध्य 52.42
175 कैंट 49.28
कुल प्रतिशत 52.03%
लोक सभा 34 मोहनलालगंज अ0जा0 का 6 बजे तक विधानसभावार वोटिंग प्रतिशत
152 सिधौली 66.49
168 मलिहाबाद 63.90
169 बीकेटी 65.68
170 सरोजनीनगर 54.44
176 मोहनलालगंज 66.30
Also Read : ध्वस्तीकरण आदेश का पालन क्यों नहीं किया गया? हाईकोर्ट ने लखनऊ डीएम को लगाई फटकार