Gujarat Terrorists Arrested: गुजरात ATS ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से 4 ISIS आतंकी को किया गिरफ्तार
Gujarat Terrorists Arrested: गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने आज अहमदाबाद एयरपोर्ट से चार आईएसआईएस आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
केंद्रीय एजेंसी से गुजरात एटीएस को इनपुट मिले थे। इसके बाद एटीएस ने हवाई अड्डे पर गहन तलाशी ली गई। चार लोगों को धरदबोचा। जो मूल रूप से श्रीलंकाई नागरिक हैं। गिरफ्तार आतंकी स्लीपर सेल हैं या नहीं अब इसकी जांच की जा रही है।
गुजरात एटीएस को केंद्रीय एजेंसी पिछले कुछ वक्त से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गोल्ड तस्करी की सूचना मिल रही थी। जिस पर कड़ी नजर रख जा रही थी। इस बीच एक केंद्रीय एजेंसी की ओर से गुजरात एटीएस के साथ कुछ इनपुट साझा किए गए हैं।
इसके बाद एंटी टेररिस्ट स्क्वाड की टीम की तरफ से एयरपोर्ट पर निगरानी बैठा दी गई। जिस दौरान एक संदिग्ध नजर आया। जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो चार लोगों के नाम सामने आए। अरेस्ट किए गए चारों लोग ISIS से जुड़े हैं और लंबे समय से इस आतंकी संगठन में सक्रिय थे।
आतंकी हमले की साजिश नाकाम
गुजरात के डीजीपी विकाश सहाय का कहना है, ”सूचना मिली थी कि 4 लोग मोहम्मद नुसरत, मोहम्मद नुफ्रान, मोहम्मद फारिस और मोहम्मद राजदीन हैं। ये 4 लोग श्रीलंकाई नागरिक हैं और प्रतिबंधित आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के सक्रिय सदस्य हैं। उनमें से चार पूरी तरह से आईएसआईएस विचारधारा से कट्टरपंथी हैं और वे आतंकवादी हमले को अंजाम देने के लिए भारत आने वाले थे’।
सहाय ने कहा कि ‘जानकारी के मुताबिक, वे 18 या 19 मई को रेलवे या फ्लाइट से अहमदाबाद पहुंचने वाले थे। प्राप्त जानकारी के आधार पर रणनीति बनाई गई… दक्षिण से आने वाली ट्रेनों और उड़ानों की यात्री सूची का विश्लेषण किया गया… ये सभी 4 लोग इंडिगो की उड़ान के माध्यम से एक ही पीएनआर नंबर पर चेन्नई से अहमदाबाद की यात्रा कर रहे थे। पुष्टि के लिए कोलंबो में भी सत्यापन किया गया…’
आपको बता दें कि IPL के दो मैच 21 और 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने हैं। आज अहमदाबाद एयरपोर्ट से चार आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। एयरपोर्ट फिलहाल हाई अलर्ट पर है।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले लोकसभा चुनाव 2024 की गुजरात सीटों के लिए मतदान से पहले 16 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मेल में मिली थी। उस वक्त पुलिस ने स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी थी और सघन चेकिंग की थी।
Also Read: छत्तीसगढ़: कवर्धा में दर्दनाक सड़क हादसा, पिकअप पलटने से 18 मजदूरों की मौत