Lok Sabha Election 2024 : UP में दोपहर 1 बजे तक 39.55 फीसदी मतदान, बाराबंकी में सबसे ज्यादा पड़े वोट तो लखनऊ में…

UP Lok Sabha Election 2024 Phase 5 Voting : यूपी में पांचवें चरण के लिए 14 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने कहा इस चरण में 2.71 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे।

यूपी की जिन 14 सीटों पर चुनाव हो रहा है। इन सीटों में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा सीट है। इन 14 सीटों पर मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा।

पांचवें चरण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं स्मृति ईरानी समेत जहां पांच केंद्रीय मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, वहीं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मतदाताओं की कसौटी पर हैं।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक अमेठी में 38.20 प्रतिशत, बांदा में 40.25 प्रतिशत, बाराबंकी में 44.60 प्रतिशत, फैजाबाद में 40.05 प्रतिशत, फतेहपुर में 39.54 प्रतिशत, गोंडा में 36.68 प्रतिशत, हमीरपुर में 40.24 प्रतिशत, जालौन में 39.98 प्रतिशत, झांसी में 40.12 प्रतिशत, कैसरगंज में 38.92 प्रतिशत, कौशांबी में 36.12 प्रतिशत, लखनऊ में 33.50 प्रतिशत, मोहनलालगंज में 41.52 प्रतिशत और रायबरेली में 39.10 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 33.48 प्रतिशत वोट पड़े।

Also Read: Ambedkar Nagar: बुनकरों का हब है जलालपुर मगर एक बस स्टेशन तक नसीब नहीं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.