Ambedkar Nagar: बुनकरों का हब है जलालपुर मगर एक बस स्टेशन तक नसीब नहीं
Sandesh Wahak Digital Desk/ Indrasen Singh: अकबरनगर के जलालपुर कस्बावासियों के लिए रोडवेज बस स्टेशन का सपना अभी तक सपना बना हुआ है। देश आजाद होने के बाद से आज तक इस कस्बे में बस स्टेशन की स्थापना को लेकर यहां की जनता ने हर नेता के दरबार में अपनी अर्जी लगायी लेकिन चुनाव के समय वादा और बाद में भूल जाने की आदत से लोग छले जाते रहे।
यहां की आधी आबादी उद्योग पर आधारित है। यहां मुख्य रूप से लुंगी और गमछा बनाने का काम होता है। जो समूचे देश में जाता है। इसके लिये यहां की व्यापारियों को आने-जाने के लिए करीब 20 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करके अकबरपुर डिपो आना होता है या इतनी ही दूरी तय करके करीब 15 किमी. दूर मालीपुर रेलवे स्टेशन का सहारा लेना पड़ता है। वहीं कस्बे में यात्रियों की सहूलियत के लिये सिर्फ एक टीन शेड पड़ा है जो जर्जर हालत में है। यहां गुजरने वाली बस पर सवार होने के लिये यात्रियों को इंतजार करना पड़ता है।
कई प्रदेशों के कपड़ा व्यापारी यहां आते हैं
आजादी के बाद आज तक यात्रियों की सुविधा के लिए ठोस कदम नहीं उठाया गया। केवल जनपद मुख्यालय अकबरपुर में बस स्टेशन स्थापित हुआ। इसके बाद लगातार जलालपुर कस्बे में बस स्टेशन की मांग जनता का बड़ा मुद्दा बना हुआ है। बुनकर बाहुल्य कस्बे में करीब 20 हजार से अधिक पावर लूम हैं। यहां खासतौर से लुंगी और गमछे की बुनाई होती है। हर गुरुवार को जलालपुर कस्बे में नान ब्रांडेड कपड़े की बड़ी मंडी लगती है। जहां कोडाही, जहागीरगंज, नरियाव, नेवारी, टांडा, सिकंदर, सम्मनपुर के व्यापारी अपने कपड़ों को लाकर बेचते है। यहां कई प्रदेशों से कपड़ो के बड़े व्यापारी पहुंचते हैं।
यहां की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाले इस कारोबार में आवागमन के लिये अभी तक न सरकार न जिले का कोई नेता गंभीर है। नतीजतन रोडवेज बस स्टेशन स्थापित कराने में सफलता दूर की कौड़ी बनी है। प्रसिद्ध नागरा जूता, चप्पल भी बनायी जाती है जो देश की बड़ी मंडियों में बिकने के लिये जाता था पर आवागमन न होने के चलते अब जूता चप्पल की मंडी में कमी आती जा रही है। इस बार यह जनता का बड़ा मुद्दा बना हुआ है। बुनकर और व्यापारी समाज का कहना है कि जो बस स्टेशन स्थापित करेगा वही सांसद होगा।
क्या कहना है इनका?
व्यापारी और बुनकर समाज लगातार बस स्टेशन बनाने की मांग कर रहा है। कुछ दिन पहले पत्र आया था जिसे शासन को पत्र भेजा गया है।
सीबी राम, एआरएम, अम्बेडकरनगर
बस स्टेशन की मांग काफी दिनों से हो रही है। अगर रितेश पांडेय सांसद बनते हैं तो इसे बनाने का कार्य किया जायेगा।
शिव कुमार गुप्ता, अध्यक्ष व्यापार मण्डल
बुनकर और व्यापारी द्वारा यहां बस स्टेशन की स्थापना की मांग की जा रही है अगर हम फिर सांसद बने तो जनता की मांग को पूरा करने का प्रयास करेंगे।
रितेश पांडेय, सांसद भाजपा
लंबा अरसे से यहां बस स्टेशन की स्थापना की मांग की जा रही है। बावजूद इसके यह सिर्फ कागजों तक सिमट गई है।
श्रीदत्त प्रजापति, समाजसेवी
जलालपुर की आधी आबादी स्वरोजगार पर आधारित है। पूरे देश मे यहां से गमछा और लुंगी बिकने के लिये भेजा जाता है पर अभी तक आवागमन की कोई सुविधा नहीं हो सकी है। हालांकि इसकी लगातार की जा रही है।
डॉ. राजेश मिश्रा
Also Read: श्रावस्ती: हर बार छले गए ग्रामीण, कटरा-मथुरा घाट पर पुल की ख्वाहिश रही…