लोकसभा चुनावों में अब तक 8,889 करोड़ की जब्ती, जानिए क्या-क्या है शामिल
Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव में अब तक 8,889 करोड़ मूल्य के वस्तुओं की जब्ती हुई है, जहां इसमें 45 फीसदी हिस्सा ड्रग्स का है। वहीं चुनाव आयोग ने शनिवार को कहा कि अधिकारियों ने 8,889 करोड़ रुपये की नकदी, मादक पदार्थ और प्रलोभन जब्त किये हैं जिनका उद्देश्य मौजूदा लोकसभा चुनावों में मतदाताओं को प्रभावित करना था।
बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से चुनाव से पहले विभिन्न इलाकों में अभियान चलाया जाता है और इस अभियान के तहत ये जब्ती की गई है। वहीं कुल बरामदगी में सबसे बड़ा हिस्सा 45 प्रतिशत नशीली दवाओं का था, इसमें कहा गया है कि लगभग 3,959 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ जब्त किए गए। चुनाव आयोग ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और भारतीय तट रक्षक ने संयुक्त अभियान में केवल तीन दिनों में 892 करोड़ रुपये की तीन उच्च मूल्य वाली दवाओं को जब्त किया है।
जिसमें कहा गया है कि 849.15 करोड़ रुपये नकद, 814.85 करोड़ रुपये की शराब, 3,958.85 करोड़ रुपये की दवाएं और 1,260.33 करोड़ रुपये की कीमती धातुएं जब्त की गई हैं।
बता दें कि 20 मई को पांचवें चरण का मतदान है, जहां मतदान के पहलेसीमा सुरक्षा बल (पूर्वी कमान ) अतिरिक्त निदेशक रवि गांधी ने हाल ही पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक व्यापक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में दक्षिण बंगाल सीमांत के तहत तैनात विभिन्न बटालियनों की परिचालन तत्परता और तैयारियों का आकलन किया गया।
Also Read : ‘प्रधानमंत्री जी जेल का खेल…’, अरविंद केजरीवाल बोले- कल AAP नेताओं संग जाऊंगा बीजेपी हेडक्वार्टर