खरगे की चेतावनी पर बिफरे अधीर, बोले- कांग्रेस के सिपाही के रूप में लड़ता रहूंगा
Sandesh Wahak Digital Desk : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की आलोचना करने पर बंगाल के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी को सख्त संदेश दिया है, वहीं यह मामला अब तूल पकड़ता दिख रहा है।
यही कारण है कि कांग्रेस नेता अधीर चौधरी ने दो घंटे के भीतर ही पार्टी अध्यक्ष खरगे को अपना जवाब भी दे दिया है, वहीं उन्होंने साफ कहा कि वह ममता बनर्जी और तृणमूल के खिलाफ अपनी लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगे, इसके साथ ही अधीर ने यह भी याद दिलाया कि वो भी ‘हाईकमान के आदमी’ हैं।
वहीं खरगे ने शनिवार को अधीर चौधरी को संबोधित करते हुए कहा था या तो हमें हाईकमान की बात माननी होगी, उनके फैसले का पालन करना होगा, या फिर हमें बाहर जाना होगा, वहीं इस बयान के तुरंत बाद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि वह भी कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य हैं. वो भी हाईकमान के आदमी हैं।
अधीर रंजन चौधरी ने बहरामपुर कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कोई कांग्रेस को बर्बाद कर देगा और मैं चुप बैठ जाऊंगा… ऐसा हो नहीं सकता।
वहीं पार्टी का सिपाही होने के नाते मैं इस लड़ाई को नहीं रोक सकता, यह मेरा विरोध कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में अपनी पार्टी को बचाने के लिए लड़ रहा हूं। अधीर ने कहा कि जिस तरह भाजपा देश को कांग्रेस मुक्त बनाना चाहती है, उसी तरह तृणमूल भी बंगाल को कांग्रेस मुक्त बनाना चाहती है, इंडिया गठबंधन के समीकरण अलग हैं।
इसीलिए खरगे ने शनिवार को अधीर से ऐसा कहा, उदाहरण के लिए, ममता बनर्जी ने कहा है कि वह दिल्ली में गठबंधन में हैं लेकिन बंगाल में वह लेफ्ट-कांग्रेस के साथ नहीं है।
Also Read : Lok Sabha Election: अमेठी-रायबरेली सीट के लिए प्रियंका गांधी ने जो कहा, वो आपको जरूर जानना चाहिए