RCB vs CSK: शिवम दुबे पर सारा दारोमदार, अगर चला बल्ला तो प्लेऑफ की राह हो जाएगी आसान
RCB vs CSK IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे ने इस सीज़न में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 13 मैचों में 389 रन बनाए हैं. इस दौरान 3 अर्धशतक लगाए हैं.
आपको बता दें कि सीएसके का आज शाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मुकाबला है. शिवम दुबे इस मुकाबला में कमाल दिखा सकते हैं. दुबे का आरसीबी के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने एक मैच में नाबाद 95 रन बनाए थे. अगर शिवम का इस मुकाबले में चल गया तो सीएसके के लिए जीत आसान हो सकती है.
शिवम दुबे का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 113.50 का औसत रहा है. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ एक मैच में 32 गेंदों में 46 रन बनाए थे. वहीं, एक अन्य मुकाबले में 46 गेंदों का सामना करते हुए 95 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. दुबे इस मैच में नाबाद रहे थे. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 27 गेंदों में 52 रन भी बनाए हैं. दुबे एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी कमाल दिखा सकते हैं. यह मुकाबला सीएसके लिए काफी अहम होगा.
इस सीज़न में दुबे का प्रदर्शन
अगर दुबे के आईपीएल 2024 के परफॉर्मेंस को देखें तो वह कमाल रहा है. उन्होंने टीम के लिए फिनिशर की भूमिका भी निभाई है. दुबे ने 13 मैचों में 389 रन बनाए हैं. इस दौरान 3 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 66 रन रहा है. शिवम इस टूर्नामेंट में कुल 64 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 1495 रन बनाए हैं. उन्होंने 9 अर्धशतक लगाए हैं.
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में फिलहाल चौथे नंबर पर है. उसने 13 मैचों में 7 मैच जीते हैं. इस दौरान 6 मैचों में हार का सामना किया है. सीएसके के पास 14 पॉइंट्स है. अगर वह आरसीबी के खिलाफ जीत जाती है, तो प्लेऑफ की जगह पक्की हो जाएगी.
इस सीजन के प्लेऑफ में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे पहले एंट्री ली थी. इसके बाद संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स पहुंची. सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी है.