Swati Maliwal Case : सीएम केजरीवाल के आवास से निकली फोरेंसिंक टीम, सीन रिक्रिएट करेगी पुलिस
Swati Maliwal Case : आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी का मामला तूल पकड़ता चुका है, जहां भाजपा लगातार इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी को घेरने में लगी है। सांसद स्वाति मालीवाल ने कुछ दिनों पहले आरोप लगाए थे कि उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर सीएम के पीए ने मारपीट और बदसलूकी की थी।
स्वाति मालीवाल दिल्ली पुलिस की एक टीम के साथ सीएम केजरीवाल के घर जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम सीन रिक्रिएट कर सकती है। दूसरी ओर दिल्ली पुलिस की फोरेंसिक साइंस की टीम मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास से अपनी जांच कर बाहर आ चुकी है। स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास में हुई कथित बदसलूकी के मामले में एक वीडियो सामने आया है।
जिसमें स्वाति मालीवाल और कुछ कर्मचारियों के बीच किसी बात को लेकर बहस होती दिख रही है। स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।
अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधी और बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके खुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की सीसीटीवी फुटेज की जांच होते ही सत्य सबके सामने होगा।
Also Read : अभिजीत गंगोपाध्याय को EC ने दिया नोटिस, ममता बनर्जी पर की थी टिप्पणी