अभिजीत गंगोपाध्याय को EC ने दिया नोटिस, ममता बनर्जी पर की थी टिप्पणी
Sandesh Wahak Digital Desk : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पर टिप्पणी पर बीजेपी प्रत्याशी अभिजीत गंगोपाध्याय के खिलाफ चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने तमलुक से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय को कारण बताओ नोटिस भेजा है, इसके साथ ही बीजेपी प्रत्याशी को 20 मई (सोमवार) शाम 5 बजे तक नोटिस का जवाब देने को कहा गया है, वहीं अभिजीत गंगोपाध्याय से जवाब मांगा गया है कि आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाएगी?
बता दें तमलुक में 25 मई को मतदान है, जहां मतदान से ठीक पहले मिले इस झटके के नोटिस से बीजेपी उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय मुश्किल में पड़ गए हैं। बता दें कारण बताओ नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं होने पर आयोग उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है, वहीं चुनाव आयोग के कारण नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर तय समय के भीतर बीजेपी उम्मीदवार की ओर से कोई जवाब नहीं आता है तो यह माना जाएगा कि अभिजीत गंगोपाध्याय को इस मामले में कुछ नहीं कहना है।
वहीं उस स्थिति में आयोग स्वयं निर्णय ले सकता है या कार्रवाई कर सकता है। इसके कारण बताओ नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं होने पर आयोग उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है, वहीं चुनाव आयोग के कारण नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर तय समय के भीतर बीजेपी उम्मीदवार की ओर से कोई जवाब नहीं आता है तो यह माना जाएगा कि अभिजीत गंगोपाध्याय को इस मामले में कुछ नहीं कहना है। उस स्थिति में आयोग स्वयं निर्णय ले सकता है या कार्रवाई कर सकता है।
Also Read : स्वाति मालीवाल ने किसे कहा राजनीतिक हिटमैन? वीडियो पर बोलीं- जिस हद तक गिर सकता है…