Manoj Pandey join BJP: अखिलेश यादव को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए विधायक मनोज पांडेय

Manoj Pandey join BJP: लोकसभा चुनाव 2024 के चार चरणों में चुनाव भी संपन्न हो चुकी है। वहीं पांचवे चरण के लिए 20 मई को मतदान होना है। ऐसे में नेताओं के दलबदल का सिलासिला भी जारी है।

समाजवादी पार्टी के रायबरेली ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडे ने शुक्रवार को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। आज आधिकारिक रूप से गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें विशेष रैली में ज्वाइन करवाया।

मनोज पांडे को बीजेपी में शामिल करने के लिए अमित शाह आज विशेष रूप से रायबरेली और अमेठी क्षेत्र में आए। शुक्रवार को गांधी परिवार के गढ़ रायबरेली में बीजेपी उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे। जनसभा को संबोधित करने से पहले ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज पांडेय को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई गई।

सपा के नेता मनोज कुमार पांडेय को विधानसभा चुनाव में हराने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी थी। लेकिन मनोज पांडेय ने जीत दर्ज कर यह साबित कर दिया कि जनता के बीच उनकी पकड़ कितनी मजबूत है। राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग और मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा देकर सपा से दूरी बनाई। दो माह बाद 12 मई को चुनाव प्रचार के लिए जिले में आए गृहमंत्री अमित शाह डॉ. मनोज पांडेय के घर पहुंचे और लंच किया।

Also Read: UP Politics: ‘वो घटिया इंजन…’, साध्वी निरंजन ज्योति को लेकर अखिलेश यादव का…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.