UP Politics: ‘वो घटिया इंजन…’, साध्वी निरंजन ज्योति को लेकर अखिलेश यादव का विवादित बयान
UP Lok Sabha Election 2024: यूपी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जोरो पर है। इसी कड़ी में यूपी के फतेहपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे अखिलेश यादव ने साध्वी निरंजन ज्योति को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।
अखिलेश यादव ने फतेहपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी निरंजन ज्योति को घटिया, खराब और खटारा इंजन तक बता दिया। इस बयान के बाद अखिलेश यादव अब विवादों में घिर गए हैं।
दरअसल फतेहपुर सीट से सपा प्रत्याशी नरेश उत्तम पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने अखिलेश यादव पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बताओ फतेहपुर वाला इंजन जो बार-बार चीख रहा है। वो घटिया इंजन..खराब इंजन है या नहीं…बर्बाद इंजन है या नहीं।
उन्होंने आगे कहा, ‘ये जो खटारा इंजन है फतेहपुर वाला इसके लिए हम एक गाना लेकर आए हैं। दिल्ली में बना है ये गाना, आपने सुना होगा। बताओ ऐसे सांसद को हटाओगे या नहीं। अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, पिछले दस साल से डबल इंजन की सरकार जिले से बारिश का गंदा पानी भी नही निकाल पाई।
Also Read: UP Lok Sabha Election 2024: सांसद बृजभूषण सिंह ने मंच से कहा- ‘अभी मैं रिटायर…