सिंगापुर और हांगकांग के बाद नेपाल में भी Everest और MDH मसालों पर प्रतिबंध लगा
Everest & MDH Spices Ban in Nepal : सिंगापुर और हांगकांग के बाद नेपाल ने भी भारतीय ब्रांड एवरेस्ट और MDH के मसालों की खपत और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, नेपाल के खाद्य प्रौद्योगिकी और गुणवत्ता नियंत्रण विभाग ने मसालों का परीक्षण शुरू किया है।
विभाग के प्रवक्ता मोहन कृष्ण महाराजन ने बताया कि मसालों में हानिकारिक रसायन मिले होने की खबर सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है। खुदरा बाजार में भी मसालों की बिक्री नहीं हो रही।
महाराजन ने बताया कि एवरेस्ट और MDH के मसालों में रसायन का परीक्षण चल रहा है। परीक्षण की अंतिम रिपोर्ट आने तक पाबंदी जारी रहेगी।
बता दें कि एक दिन पहले ही ब्रिटेन के खाद्य मानक एजेंसी (FSA) ने भी दोनों ब्रांड के मसालों के आयात को लेकर अतिरिक्त सख्ती की है।
इससे पहले अमेरिका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में भी दोनों ब्रांड के मसालों को जांच के दायरे में लाया गया है।
विवाद
जाने क्या है मामला?
हांगकांग के खाद्य सुरक्षा केंद्र (CFS) ने 5 अप्रैल को कहा था कि उसकी जांच में MDH समूह के 3 मसालों, मद्रास करी पाउडर, सांभर मसाला पाउडर और करी पाउडर में कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड पाया गया है।
इसके अलावा एवरेस्ट समूह के फिश करी मसाला में भी कीटनाशक पाया गया था। CFS ने सिम शा सुई की 3 खुदरा दुकानों से इन मसालों के नमूने लिए थे। उसने विक्रेताओं को इन मसालों की बिक्री बंद करने का निर्देश दिया था।
Also Read : NPPA का बड़ा फैसला, डायबिटीज और एलर्जी जैसी कई बीमारियों की 41 दवाएं होंगी सस्ती