UP Lok Sabha Election 2024: सांसद बृजभूषण सिंह ने मंच से कहा- ‘अभी मैं रिटायर नहीं हुआ हूं, अब मैं छुट्टा…’

UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बयान इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल, यूपी की कैसरगंज सीट से टिकट कटने के बाद बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह इन दिनों अपने बेटे करण भूषण सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

UP Lok Sabha Election 2024

इस बीच एक जनसभा में उन्होंने दावा कि वो व तो अभी बूढ़े हुए हैं… और न ही रिटायर हुए हैं. उन्होंने कहा कि अब मैं खुला सांड हो गया हूं… और अब किसी से भी भिड़ सकता हूं, कोई हमारा क्या कर लेगा.

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने परसपुर कस्बे में आयोजित एक जनसभा की, जिसमें उन्होंने कहा- ‘ना बूढ़ा हुआ हूं ना रिटायर हुआ हूं, पहले जितना आपके बीच में रहता था. उससे दोगुना आपके बीच में रहूंगा. आपके सुख-दुख में साथी रहूंगा और पूरी ताकत के साथ काम करूंगा.

उन्होंने कहा कि अभी हमें बहुत कुछ करने को बाकी है. बहुत कुछ करना है. मुझे पता है कहां सड़क की जरुरत है? कहां पुल की जरूरत है? कहां रेलवे के ऊपर ओवर ब्रिज की जरूरत हैं? मुझे खेत की भी सारी समस्याएं पता हैं.

‘मैं छुट्टा सांड हो गया हूं…’

UP Lok Sabha Election 2024

बीजेपी सांसद ने कहा ने कि अब तो मैं छुट्टा सांड हो गया हूं… अब तो आपके लिए किसी से भिड़ भी सकता हूं. क्या करेंगे हमारा? जरूरत पड़ेगी तो आपके लिए लड़ाई लड़ूंगा. उन्होंने कहा कि हम सारी समस्याओं को देख रहे हैं. किन-किन गरीबों को अभी घर नहीं मिला है, किस-किस घर में बिजली नहीं है. हम देख रहे हैं. हम चुप बैठने वाले नहीं है. अब आपको डबल सांसद मिलेंगे.

’33 साल की उम्र में पहली बार सांसद बने’

UP Lok Sabha Election 2024

बृजभूषण शरण सिंह ने बताया कि वो 33 साल की उम्र में पहली बार सांसद बने थे. और अब उनके बेटे भी 33 साल की उम्र में ही सांसद बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब कैसरगंज की कमान फिर से युवा हाथों में ही जा रही है. बीजेपी सांसद जब जनसभा में बोल रहे थे, तो समर्थकों ने जमकर तालियां भी बजाई.

बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं, जिसके भारतीय जनता पार्टी ने कैसरगंज सीट से उनका टिकट काटकर बेटे करण भूषण सिंह को दिया है. उनका मुकाबला सपा के रामभगत मिश्रा और बसपा से नरेंद्र पांडे चुनाव मैदान में हैं. इस सीट पर बृजभूषण शरण सिंह का दबदबा रहा है. वो यहां से दो बार बीजेपी और एक बार सपा के टिकट पर सांसद रह चुके हैं.

Also Read: स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में बढ़ा विवाद, बीजेपी महिला मोर्चा का केजरीवाल आवास के पास प्रदर्शन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.