Lucknow News : वोट डालिए और पाइये बेहतर डिस्काउंट, ज्वेलरी और कपड़ों पर मिलेगी इतनी छूट
Lucknow News : लखनऊ में 20 मई को वोटिंग है, जहां शहर के कारोबारियों ने वोटिंग पर्सेंटेज बढ़ाने के लिए खास मुहिम शुरू की है। बता दें वोटिंग करने पर शॉपिंग में डिस्काउंट मिलेगा। रेस्तरां, ज्वेलरी, कपड़े, इलेक्ट्रानिक्स, होटल और खिलौने की दुकानों पर 10% की छूट मिलेगी, इसके साथ ही ज्वेलरी का मेकिंग चार्ज भी नहीं देना होगा। इसके लिए सिर्फ उंगली पर स्याही के निशान होने चाहिए।
जानकारी के अनुसार भूतनाथ मार्केट और अमीनाबाद के दुकानदारों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए यह स्कीम चलाई है। अलग-अलग दुकानों पर छूट मिलने का समय एक सप्ताह से लेकर एक महीने तक है, जिसका लाभ 21 मई से लिया जा सकता है।
भूतनाथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने इसके बाबत जानकारी देते हुए बताया कि संगठन के सभी व्यापारी मतदान करने वालों को सामान खरीद पर छूट देंगे। वहीं उन्होंने कहा कि सम्मानित और जागरूक मतदाता अगर रेडीमेड दुकानों पर कपड़े खरीदेंगे तो 10 प्रतिशत की छूट देंगे।
इसके साथ ही अन्य दुकानों पर भी छूट मिलेगी। मतदाताओं को वोट डालने के बाद कुछ नहीं मिलता लेकिन व्यापारियों की तरफ से यह खास पहल शुरू की गई है। ताकि वोट करने को लेकर लोग जागरूक हों।
भूतनाथ मार्केट में ज्वेइल माइन ज्वेलर्स के अनुराज अग्रवाल ने कहा जो लोग वोटिंग करके आएंगे, हम उनको सोने की ज्वेलरी बनवाने पर 100 प्रतिशत छूट देंगे। 20 मई से 20 जून तक यह ऑफर रहेगा। इलेक्ट्रानिक्स की दुकान चलाने वाले लवकुश राजनानी बताते हैं कि अधिक मतदान करें और निशान आकर दिखाएं। हम वोटर को विशेष छूट प्रदान करेंगे।
Also Read : Lok Sabha Election: रायबरेली में आज एक मंच पर दिखेंगे राहुल-सोनिया और अखिलेश, बढ़ेगा सियारी पारा