UP News : दो दोस्तों में चुनाव को लेकर 2 लाख 30 हजार रुपये की लगी शर्त, बनवाया एफिडेविट

UP News : उत्तर प्रदेश के सम्भल में लोकसभा चुनाव का अनोखा क्रेज देखने को मिला, यहां दो दोस्तों के बीच लाखों की शर्त तक लग गई कि बदायूं लोकसभा सीट पर कौन से पार्टी जीतेगी। वहीं एक युवक समाजवादी पार्टी (सपा) को समर्थन दे रहा है, तो दूसरा बीजेपी को समर्थन दे रहा है। इसके साथ ही दोनों में से जिसकी पसंद का प्रत्याशी जीतेगा, उसे जीत की रकम यानि 2 लाख 30 हजार रुपये मिलेंगे, वहीं यह रकम हारने वाले युवक को देनी होगी।

कही कोई इस शर्त से मुकर न जाए, जिसके लिए उन्होंने रुपये अपने तीसरे साथी को दे दिये हैं। इसका एफिडेविट भी बनवाया है, जिस पर चुनावी शर्त को लिखवाया गया है, यह अनोखा मामला रजपुरा थाना के गांव पतेई नासिर गांव का है। यहां विजेंद्र नामक युवक को भरोसा है कि बदायूं से बीजेपी के प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य जीतेंगे तो वहीं, नीरेश यादव को लगता है कि सपा के आदित्य यादव जीतेंगे।

इसके साथ ही दोनों युवकों ने अपनी-अपनी पसंद के प्रत्याशी पर दांव खेला है, जहां शर्त के कुछ नियम भी रखे गए हैं। भाजपा के दु्र्विजय शाक्य के जीतने पर शर्त की रकम विजेंद्र को मिलेगी जबकि, आदित्य यादव के जीतने पर नीरेश को दो लाख तीस हजार रुपये मिलेंगे, हार जीत का अंतर पांच हजार या इससे कम वोट होने पर शर्त निरस्त मानी जाएगी।

बदायूं लोकसभा सीट पर तीसरे चरण यानी सात मई को वोटिंग हो चुकी है और प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद है। लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे लेकिन नतीजे आने से पहले रही सपा और बीजेपी प्रत्याशियों की हार-जीत को लेकर समर्थकों के बीच लाखों की शर्त लग गई है, वहीं अब देखना ये होगा कि कौन इस इनाम की रकम को जीतता है।

Also Read : ‘सपा के शहजादे के पेट में दर्द…’, आजमगढ़ में PM मोदी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.