UP: रेप के आरोपी युवक ने पुलिस हिरासत में लगाई फांसी, चौकी प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मी सस्पेंड
Sandesh Wahak Digital Desk: ग्रेटर नोएडा में बिसरख थानाक्षेत्र की चिपियाना बुजुर्ग चौकी में हिरासत में एक युवक ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। तो वहीं इस मामले में चौकी प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
जिसके बाद पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गए। उच्च अधिकारियों ने हाथ-पांव फूल गए। अब इस मामले में बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित चिपियाना पुलिस चौकी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही इस मामले में रिपोर्ट दर्ज भी की जा रही है।
नोएडा पुलिस ने इस सनसनीखेज घटना के बाद बयान जारी करते हुए कहा है कि पूरी चौकी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट द्वारा करवाया जा रहा है। शव का पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों का एक पैनल बनाया गया। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी की जाएगी।
पीड़ित जितेंद्र ने बताया कि पुलिस उनके भाई को बुधवार की शाम को लेकर आई थी। उनके भाई को छोड़ने के एवज में 5 लाख रुपये की पुलिस ने रिश्वत मांगी। जिसमें से 50 हजार रुपये जितेंद्र ने बुधवार की देर रात को ही दे दिए थे। पुलिस ने कहा था कि उनके भाई को गुरुवार की सुबह छोड़ दिया जाएगा। लेकिन पुलिस ने उनके भाई को नहीं छोड़ा। अब उसकी लाश पुलिस चौकी में फांसी से लटकी हुई मिली।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) सुनिती ने बताया कि चिपियाना गांव के पास स्थित एक कंपनी में काम करने वाली एक महिला ने अपने सहकर्मी योगेश (22) पर बलात्कार का आरोप लगाया था और उसने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (लखनऊ) से शिकायत की थी।
लखनऊ से आया था जांच दल
उन्होंने बताया कि जांच दल लखनऊ से नोएडा आया और इस जांच के क्रम में पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह को योगेश को पूछताछ के लिए चौकी पर बुलाया। उनके अनुसार पुलिस का एक दल योगेश को बाहर कुर्सी पर बैठाकर घटनास्थल पर पहुंचा और चौकी पर एक महिला कांस्टेबल निगरानी पर थी।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इसी बीच योगेश ने चौकी के अंदर जाकर कमरे का दरवाजा बंद कर लिया तथा पंखे से फंदा लगाकर फांसी लगा ली। उन्होंने बताया कि उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है तथा दोषी पाए जाने पर संबंधित पुलिस कर्मियो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
योगेश मूल रूप से जनपद अलीगढ़ का रहने वाला था। उसके परिजनों में आरोप लगाया पुलिस की पिटाई के डर से उसने आत्महत्या की। मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व भी थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में एक व्यक्ति की हिरासत में मौत हो गई थी।
Also Read: UP Police: खाकी बेअंदाज, लगातार गरिमा हो रही तार-तार