फिल्म ‘श्रीकांत’ के निर्माताओं पर आई बजट कम करने की मजबूरी, तो शरद केलकर ने मात्र इतनी फीस में की फिल्म
Entertainment Update : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजकुमार राव की हाल ही में रिलीज फिल्म ‘श्रीकांत’ को दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। सिनेमाघरों में भी फिल्म ‘श्रीकांत’ दर्शकों को पसंद आयी है। बता दे ये फिल्म की कहानी दृष्टिहीन उद्योगपति श्रीकांत बोल्ला के जीवन पर आधारित है, जिसमें अभिनेता राजकुमार राव ने श्रीकांत की भूमिका अदा की है।
उनके साथ अलाया एफ भी अहम किरदार में नज़र आयी हैं। वहीं, अभिनेता शरद केलकर ने भी फिल्म में अहम रोल में नज़र आये हैं। अब उनसे सम्बंधित कुछ जानकारी सामने आई है, जो उनकी फीस के बारे में हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि शरद ने फिल्म ‘श्रीकांत’ में अपनी भमिका निभाने के लिए सिर्फ 101 रुपये की फीस ली है।
बजट कम करने की ली जिम्मेदारी
शरद की फीस सुन कर निर्माता और निर्देशक भी काफी हैरान रह गए हैं। शरद की इतनी कम फीस लेने का खुलासा खुद फिल्म के निर्देशक तुषार हीरानंदानी ने किया है।
दरअसल, टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार, निर्देशक तुषार हीरानंदानी और सह-निर्माता निधि परमार हीरानंदानी ने इस बारे में बात की कि तरह से वे बजट को लेकर फिल्म को पूरा करने में सफलता हासिल की। जब उन्होंने फिल्म का बजट तय किया तो उन्हें लगा यह बहुत अधिक है और उन्होंने यह निर्णय लिया कि बजट को थोड़ा कम करना चाहिए।
शरद ने किया स्क्रिप्ट का पूरा सम्मान
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में तुषार ने बताया कि बजट कम होने की चर्चा के बाद हमें लगा नहीं था कि हम ऐसा करने में सफल हो पाएंगे, लेकिन ऐसा मुमकिन हो गया। हम फिल्म का बजट मूल तय बजट से 10 से 15 फीसदी नीचे ले आए। टी-सीरीज में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी ने फिल्म का बजट कम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि यह सब टीम की मदद से मुमकिन हुआ। हमारे पास राजकुमार राव जैसे कलाकार थे, जो आर्थिक स्थिति को बखूबी समझते हैं और उनकी ओर से भी काफी सपोर्ट मिला, लेकिन शरद केलकर ने हैरान कर दिया।
ज्योतिका और अलाया एफ ने भी कम की फीस
तुषार ने आगे बताया कि शरद ने यह फिल्म के लिए केवल 101 रुपये लिए है। उन्होंने रुपये की फीस पर फिल्म करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने फिर शरद से कहा कि इतनी फीस देना बहुत मुश्किल है, लेकिन आप एक बार ये कहानी की स्क्रिप्ट सुन लीजिए। जैसे ही उन्होंने कहानी सुनी तो उन्होंने कहा कि वे मात्रा 101 रुपये की फीस पर फिल्म करने के लिए तैयार हैं।
भूषण कुमार ने उन्हें कॉल किया तो उनका मन जानना चाहा, तब शरद ने उनसे कहा कि वे केवल 101 रुपये की फीस लेंगे। उन्होंने ऐसा स्क्रिप्ट के सम्मान के लिए किया। वहीं ज्योतिका और अलाया एफ ने भी अपनी फीस कम की और ऐसे वे फिल्म का बजट कम करने में सफल रहे।
Also Read : फिल्म ‘एनिमल’ की तारीफ करना पड़ा अनुराग कश्यप को भारी, यहां जानें बेटी ने इस पर क्या कहा ?