UP Politics: 16 मई को लखनऊ में अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव करेंगे साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस

Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जमानत पर जेल से बाहर चुके हैं। अब वह 16 मई को यूपी का दौरा करेंगे। जहां वह समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार कल यानि 16 मई को अरविंद केजरीवाल लखनऊ पहुंचेंगे। जहां वह अखिलेश यादव के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। आपको बता दें कि इस समय अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन के घटकों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। जिसमें आज वह मल्लिकार्जुन खरगे के साथ, 16 मई को अरविंद केजरीवाल के साथ और 17 मई को राहुल गांधी के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

पार्टी की तरफ से मिली सूचना के अनुसार अरविंद केजरीवाल की अखिलेश यादव के साथ मुलाकात के दौरान आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह भी साथ में नजर आएंगे।

तो वहीं सपा के तरफ से ये भी कहा गया कि पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव 17 मई को लखनऊ में रोड शो भी करेंगे। जिसमें राहुल गांधी उनके साथ नजर आ सकते हैं। रोड शो को सफल बनाने और चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए अखिलेश यादव ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली हाईकोर्ट ने आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा जारी समन को चुनौती देने वाली सीएम केजरीवाल की याचिका को बुधवार को 11 जुलाई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है।

Also Read: ‘वह जमानत के हकदार… ‘, सुप्रीम कोर्ट ने Newsclick के एडिटर प्रबीर…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.