Lok Sabha Election: स्वामी प्रसाद मौर्य की बढ़ी मुश्किलें, कुशीनगर सीट पर उत्कृष्ट मौर्य ने किया नामांकन, पिता-पुत्र होंगे आपने-सामने!

UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में कुशीनगर सीट पर मतदान होना है। ऐसे में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ने वाली है। क्योंकि कुशीनगर लोकसभा सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य के सामने उनके बेटे उत्कृष्ट मौर्य ने नामांकन दाखिल कर दिया है। जिसके बाद अब पिता और पुत्र दोनों एक ही सीट पर चुनाव लड़ेंगे।

बता दें कि उत्कृष्ट मौर्य मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपना पर्चा दाखिल कर दिया। हालांकि इस दौरान पिता स्वामी प्रसाद मौर्य उनके साथ दिखाई नहीं दिए। इससे पहले 9 मई को स्वामी प्रसाद मौर्य भी कुशीनगर सीट  से अपना पर्चा दाखिल कर चुके हैं। वो अपनी पार्टी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के उम्मीदवार होंगे।

उत्कृष्ट मौर्य ने दाखिल किया पर्चा

गौरतलब है कि स्वामी मौर्य काफी समय से अपने बेटे की राजनीति में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उनके बेटे दो बार यूपी की ऊंचाहार सीट से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। दोनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान भी सपा में रहते हुए मौर्य ने अखिलेश यादव से उनके बेटे को टिकट देने की मांग की थी। हालांकि सपा अध्यक्ष ने अपने करीबी रहे मनोज पांडेय पर भरोसा जताया।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने राज्यसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी पर दोहरा रवैये का आरोप लगाते हुए इस्तीफ़ा दे दिया था। जिसके बाद उन्होंने अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का गठन कर लिया है। नई पार्टी बनाने के बाद लोकसभा चुनाव में उन्होंने इंडिया गठबंधन को समर्थन देने का एलान किया था। हालांकि उन्हें उम्मीद थी कि वो कुशीनगर से गठबंधन के उम्मीदवार हो सकते हैं लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। जिसके बाद मौर्य ने अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया।

जानकारों का मानना है कि उनके बेटे ने भी कुशीनगर सीट से इसलिए आवेदन किया है। ताकि अगर किसी वजह से उनका नामांकन रद्द होता है तो भी मौर्य चुनाव मैदान में बेटे के ज़रिए रह सके।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.