Lucknow News : राजनाथ सिंह ने दूसरी बार जनता से मांगी माफी, चुनाव प्रचार को लेकर बोली यह बात
Lucknow News : केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ सीट से भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह लखनऊ पहुंचे, जहां उन्होंने गोमतीनगर स्थित बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में प्रबुद्ध सम्मेलन में हिस्सा लिया। वहीं इस दौरान उन्होंने लोगों से माफी मांगी और कहा कि पैर में चोट लगने की वजह से खड़ा नहीं हो रहा हूं।
इसके पहले उन्होंने 9 मई को प्रचार में कम समय दे पाने के कारण लखनऊ की जनता से माफी मांगी थी। प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन में राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार 2047 तक भारत को विकसित बनाने का सपना देख रही है। तीसरी बार भाजपा सरकार का दावा भी किया। उन्होंने कहा इस बार दक्षिण में भी भाजपा का झंडा बुलंद है।
बौद्धिक वर्ग सम्मेलन, लखनऊ।
https://t.co/ioQIFKyzyu— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) May 14, 2024
पीएम मोदी की आलोचना को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री एक व्यक्ति नहीं बल्कि संस्था होता है। हम सभी को सार्वजनिक तौर पर पीएम की आलोचना से बचान चाहिए। राजनाथ ने कहा कि विपक्ष में रहने के दौरान भाजपा ने किसी भी प्रधानमंत्री की सार्वाजनिक तौर पर आलोचना नहीं की। आगे बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा आज भारत के युवा सपने बुन रहे हैं।
2014 से पहले देश में हजारों स्टार्टअप हुआ करते थे जो अब लाखों में पहुंच गए हैं। भारत हर क्षेत्र में तेज गति से तरक्की कर रहा है। भाजपा सरकार ने सभी वर्गों के लिए काम किया है। राजनाथ सिंह ने कहा मैं सबसे पहले आप सबसे क्षमा चाहूंगा की आज बैठकर बोल रहा हूं…आंध्र प्रदेश में एक सभा के दौरान पैर में चोट आ गई है। इसलिए खड़ा नही हो पा रहा हूं।
Also Read : UP News : पिकनिक मनाने गए 5 दोस्तों की नदी में डूबने से हुई मौत, बरामद किए गए पांचों के शव