Kanpur Crime : चौकी इंचार्ज से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, वीडियो पोस्ट कर बोला- परेशान होकर जान दे रहा
Kanpur Crime News : कानपुर में चौकी इंचार्ज से परेशान होकर युवक ने फांसी लगा ली, जहां उसने सुसाइड से पहले 2 वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किए। इसमें चौकी इंचार्ज और सिपाही से प्रताड़ित होकर जान देने की बात कही है।
दूसरी ओर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की, वहीं परिजनों की तहरीर पर सचेंडी थाने के चौकी इंचार्ज और सिपाही के खिलाफ FIR दर्ज की गई। इस घटना के बाद से दरोगा चौकी में ताला लगाकर परिवार समेत फरार है।
जानकारी के अनुसार सचेंडी का रहने वाला सुनील राजपूत (22) चकरपुर सब्जी मंडी में सब्जी की दुकान लगाता था। उसके छोटे भाई ने सचेंडी थाने में तहरीर देकर चकरपुर सब्जी मंडी चौकी इंचार्ज सतेंद्र कुमार और सिपाही अजय यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं उसने कहा कि सुनील से दरोगा और सिपाही फ्री में सब्जी लेते थे। पैसे भी छीन लेते थे।
मना करने पर उसे गाली देते और पीटते थे। इससे परेशान होकर सोमवार देर रात सुनील ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक के भाई ने बताया, मंगलवार सुबह परिवार के लोग कमरे में पहुंचे तो सुनील का शव फंदे से लटका मिला। इसके बाद सचेंडी थाने को सूचना दी गई। सचेंडी थाने की पुलिस, फोरेंसिक टीम, एसीपी पनकी टीबी सिंह, डीसीपी वेस्ट विजय ढुल समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
Also Read : गोण्डा-अयोध्या हाईवे के किनारे खड़े तीन युवकों को कार ने रौंदा, मौत, परिजनों ने किया हंगामा