Indian Team Head Coach Applications: राहुल द्रविड़ की होगी छुट्टी! टीम इंडिया को मिलेगा नया हेड कोच, BCCI ने मांगे आवेदन

Indian Team Head Coach Applications: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने हेड कोच के लिए आवेदन मंगाए हैं. भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं, जिनका कार्यकाल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज़ की मेज़बानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के बाद खत्म हो जाएगा.

Indian Team Head Coach Applications

आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया को नया हेड कोच मिल सकता है, जिसके लिए प्रकिया शुरू कर दी गई है.

BCCI ने बीते सोमवार (13 मई) की देर रात हेड कोच के उम्मीदवारों के लिए विज्ञापन जारी किए. पद के लिए उम्मीदवार 27 मई, सोमवार को शाम 6 बजे तक अप्लाई कर सकेंगे. कोच का सिलेक्शन प्रोसेस आवेदनों की समीक्षा, उसके बाद पर्सनल इंटरव्यू और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का मूल्यांकन के ज़रिए होगा.

अप्लाई करने के लिए क्या होनी चाहिए क्वालिफिकेशन

बीसीसीआई ने हेड कोच के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए कुछ क्वालिफिकेशन और शर्तें रखी हैं. वह इस प्रकार हैं-

Indian Team Head Coach Applications

1- कम से कम 30 टेस्ट या 50 वनडे मैच खेलने का अनुभव हो.
2- फुल मेंबर टेस्ट प्लेइंग नेशन के कम से कम दो साल तक हेड कोच रहे हों.
3- एसोसिएट मेंबर या आईपीएल टीम या उसके बराबर की इंटरनेशनल लीग या फर्स्ट क्लास टीम या नेशनल ए टीम के कम से कम 3 साल हेड कोच रहे हों.
4- बीसीसीआई लेवल 3 या उसके बराबर का सर्टिफिकेशन होना चाहिए.
5- उम्र 60 साल से कम होनी चाहिए.

कब से कब तक रहेगा नए कोच का कार्यकाल?

Indian Team Head Coach Applications

बता दें कि टीम इंडिया के नए हेड कोच के कार्यकाल की शुरुआत 1 जुलाई, 2024 से होगी, जो 31 दिसंबर, 2027 तक रहेगा. नए हेड कोच के कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया कुल 5 आईसीसी ट्रॉफी खेलेगी, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शामिल हैं.

Also Read: Yash Dayal In IPL 2024: 5 छक्के खाने के बाद ‘डिप्रेशन’ का शिकार हुए इस गेंदबाज का कमबैक है शानदार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.