PM Modi Nomination: पीएम मोदी के नामांकन में शामिल नहीं होंगे नीतीश कुमार, सामने आई ये वजह

PM Modi Nomination: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज यानि (14 मई मंगलवार) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से नामांकन दाखिल करने वाले हैं। प्रधानमंत्री के नॉमिनेशन में बीजेपी और NDA गठबंधन के तमाम दिग्गज नेता और मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है। तो वहीं पीएम मोदी नामांकन (PM Modi Nomination) से कुछ समय पहले खबर आई है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले नीतीश ने पीएम मोदी के साथ पटना में रोड शो किया था।

मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तबीयत ठीक नहीं है, वह अस्वस्थ हैं। CM नीतीश कुमार ने आज मंगलवार का अपना सभी कार्यक्रम भी रद्द कर दिया है। यही वजह है कि वह वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन में भी शामिल नहीं होंगे।

पीएम मोदी के नामांकन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत देश के करीब 12 मुख्यमंत्रियों के शामिल हो सकते हैं। इसमें भाजपा शासित और गठबंधन वाले राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।

भाजपा नेताओं के मुताबिक नामांकन में उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा, हरियाणा के नायब सिंह सैनी, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा शामिल होंगे। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी नामांकन में शामिल होंगे।

वहीं एनडीए के प्रमुख घटक लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान, अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आदि भी नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.