Retail Inflation : खुदरा महंगाई के आकंड़े हुए जारी, महंगाई दर घटकर 4.83% हुई, खाने-पीने वाली चीजों के दाम बढ़े
Retail Inflation : आज खुदरा महंगाई के आकंड़े जारी किये गए हैं, जहां अप्रैल में रिटेल महंगाई घटकर 4.83% पर आ गई है। वहीं यह महंगाई का 11 महीने का निचला स्तर है, जहां जून 2023 में यह 4.81% थी। इसके साथ ही अप्रैल महीने में खाने-पीने की चीजें महंगी हुई हैं, नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस ने सोमवार 13 मई को ये आंकड़े जारी किए हैं।
वहीं एक महीने पहले यानी मार्च 2024 में महंगाई की दर 4.85% रही थी। खाद्य महंगाई दर 8.52% से बढ़कर 8.78% पर पहुंच गई है। ग्रामीण महंगाई दर 5.45% से घटकर 5.43% आ गई और शहरी महंगाई दर 4.14% से घटकर 4.11% पर आ गई है। दूसरी ओर रसोई में इस्तेमाल होने वाली कई वस्तुओं के दाम घटने से अप्रैल में खुदरा महंगाई दर मामूली घटकर 4.83 फीसदी पर आ गई।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में खाद्य वस्तुओं की खुदरा महंगाई दर मामूली बढ़ोतरी के साथ 8.70 फीसदी रही। एक महीने पहले मार्च में यह 8.52 फीसदी के स्तर पर थी। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महंगाई दर मार्च में 4.85 फीसदी के स्तर पर थी जबकि अप्रैल, 2023 में यह 4.3 फीसदी थी।
Also Read : Retail Inflation : आज जारी हो सकते है खुदरा महंगाई के नए आंकड़े, महंगाई दर में दिख सकती है नरमी