Russia-Ukraine War : यूक्रेन की गोलीबारी से रूस में तबाही, 10 मंजिला इमारत ढही, 6 लोगों की हुई मौत

Russia-Ukraine War : रूस के सीमावर्ती शहर बेलगोरोद में रविवार को एक इमारत आंशिक रूप से ढह गयी, जिसके कारण कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। वहीं अधिकारियों ने इस घटना के लिए यूक्रेन की ओर से की जाने वाली गोलाबारी को जिम्मेदार ठहराया है।

वीडियो फुटेज में बचावकर्मियों को इमारत की क्षतिग्रस्त सीढ़ियों के बीच जीवित लोगों की तलाश करते हुए दिखाया गया, फिर छत का एक हिस्सा जमीन पर गिरने के बाद वे घटनास्थल से चले गए। रूस के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने कहा कि मलबे से अब तक छह शव निकाले गए हैं।

वहीं देश की शीर्ष कानून प्रवर्तन एजेंसी रूसी जांच समिति ने एक बयान में कहा कि 10 मंजिला इमारत यूक्रेन की ओर से की गयी गोलाबारी के कारण ढही, रूसी रक्षा मंत्रालय ने बाद में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि इमारत एक मिसाइल के टुकड़ों से क्षतिग्रस्त हो गई थी।

उत्तरपूर्व यूक्रेन में रूस के नए जमीनी हमले के बाद हजारों नागरिक क्षेत्र छोड़कर चले गए हैं, जहां रूस ने कस्बों और गांवों को तोपों और मोर्टार से निशाना बनाया है। लड़ाई बढ़ने के साथ यूक्रेन की कम से कम एक युनिट को खारकीव क्षेत्र में पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा है, जिससे रूस की सेना को सीमा से लगे एक बड़े हिस्से पर नियंत्रण हासिल हो गया है।

Also Read : Pakistan : PoK में बिजली-आटे पर हुआ बवाल, पुलिस और जनता में संघर्ष जारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.