CBSE 10th Result 2024: सीबीएसई का दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित, 93.6 प्रतिशत छात्र हुए उत्तीर्ण, ऐसे चेक करें रिजल्ट

CBSE 10th Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए जिसमें 93.6 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि दसवीं कक्षा के नतीजों में 94.75 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुईं और लड़कों की तुलना में 2.04 प्रतिशत अधिक छात्राएं उत्तीर्ण हुईं।

उन्होंने कहा कि 47 हजार से अधिक छात्रों ने इस परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वहीं 2.12 लाख से अधिक विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं।

अधिकारियों ने बताया कि 1.32 लाख से अधिक छात्रों को ‘कंपार्टमेंट’ श्रेणी में रखा गया है और इसमें पिछले साल की तुलना में मामूली कमी आई है।

इस साल CBSE बोर्ड द्वारा बोर्ड परीक्षाओं का आयजोन फरवरी से अप्रैल तक किया गया था। सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा जल्द खत्म हुई थी। इस परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च तक चली थी। इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में 39 लाख छात्रों ने भाग लिया है।

सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कैस चेक करें | How to Check CBSE Class 10th Result 2024

सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।

इसके बाद होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।

फिर Class X Results 2024 Announced लिंक पर क्लिक करें।

अब स्टूडेंट रोल नंबर, स्कूल नंबर या एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें।

ऐसा करे का साथ ही सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।

अब सीबीएसई 10वीं रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट निकालें और भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

Also Read: UP पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के आवेदन में सुधार के लिए विंडो खुली, जानें कैसे कर…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.