Jharkhand Land Scam Case: पूर्व CM हेमंत सोरेन को SC ने दिया बड़ा झटका, कहा- ‘चुनाव के चलते…’

Jharkhand Land Scam Case: लोकसभा चुनाव के बीच झाऱखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कथित जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. दरअसल, कोर्ट ने सोमवार यानी 13 मई को कहा कि हम सोरेन को सिर्फ लोकसभा चुनाव को देखते हुए जमानत नहीं दे सकते, क्योंकि आरोप गंभीर हैं.

सुनवाई करते हुए जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा कि आरोप गंभीर होने के कारण गिरफ्तारी के खिलाफ आपकी (हेमंत सोरेन) याचिका पर ईडी को सुने बिना आदेश नहीं देंगे. चुनाव है तो हम इसमें आपकी सहायता नहीं कर सकते.

जस्टिस संजीव खन्ना ने क्या कहा?

Jharkhand Land Scam Case

आपको बता दें कि कोर्ट ने शुरू में अगले सप्ताह सुनवाई की बात बोली थी, लेकिन सोरेन के वकील कपिल सिब्बल के बार-बार जोर देने पर शुक्रवार, 17 मई को मामला सुनवाई के लिए लगा दिया. हालांकि, जस्टिस खन्ना ने कहा कि 17 मई को कई अन्य मामले सुनवाई के लिए लगे हैं. ऐसे में हमें नहीं पता कि 17 को सुनवाई हो पाएगी या नहीं. सुनवाई हो भी गई तो उस दिन ही आदेश देना संभव नहीं होगा.

दरअसल, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट के गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी याचिका खारिज किए जाने के 3 मई के आदेश को चुनौती दी है.

हेमंत सोरेन ने क्या मांग की है?

Jharkhand Land Scam Case

सोरेन ने गिरफ्तारी के खिलाफ अपनी याचिका पर फैसला दिए जाने तक लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत की मांग की है. आपको बता दें कि हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को ईडी ने गिरफ्तार किया था.

वहीं, ईडी ने आरोप लगाया है कि सोरेन ने करोड़ों रुपये की जमीन हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया है. सोरेन ने ऐसे करके फर्जी विक्रेता और खरीदार दिखाकर आधिकारिक रिकॉर्ड में हेरफेर के माध्यम से आपराधिक आय अर्जित की है.

Also Read: Lucknow: कभी डॉ. एके सचान देते थे सात रुपये की दवा, मनी लॉन्ड्रिंग से चमकी किस्मत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.