Shreyas Talpade Interview : ‘पुष्पा 2’ की डबिंग को लोगों ने खूब किया पसंद, श्रेयस बोले- इस बार मामला जमेगा डबल!
Shreyas Talpade Interview : बीते साल अचानक दिल का दौरा पड़ने से मरने की स्थिति में बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार श्रेयस तलपदे फिर से फिल्मों में एक्टिव हो गए हैं। उनकी नई फिल्म ‘कर्तम भुगतम’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। श्रेयस इन दिनों बहुत सतर्कता बरतते हुए काम कर रहे हैं।
कॉमेडी में उनका खास रुझाव और स्टाइल रहा है इसी के साथ सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा’ में उनकी अल्लू अर्जुन के लिए की गई डबिंग लोगों को फिर से याद आ गई है। श्रेयस तलपदे से इंटरव्यू में पूछे गए कुछ सवाल पर उन्होंने क्या जवाब दिया।
फिल्म ‘कर्तम भुगतम’ कर्म और फल के बारे में बताती है, आपका कितना यकीन है इसमें?
ये फिल्म जैसा कि ट्रेलर में दिखाया गया है, बेहद एक रहस्यमयी कहानी के बारे में बताती है। इसमें कर्म के बारे में बताया गया है और, यह हमारी संस्कृति में रचा बसा है। मैं यही कह सकता हूं कि हमारे काम अच्छे हो तो फल भी अच्छा ही होता है।
बीते साल आपका बिल्कुल मृत्यु के पास होकर लौट आना?
अभिनेता ने बताते हुए कहा, अपने परिवार में, मेरी पत्नी ने कुछ तो अच्छा कर्म ज़रूर किया होगा कि ईश्वर ने मुझे ये आशीर्वाद दिया। मैंने सिगरेट कभी पिया।
शराब भी बहुत कम, कह सकते हैं कि महीने में 1 बार, पी लेता हूं। मुझे डायबिटीज भी नहीं है। थोड़ा बहुत कोलेस्ट्रॉल बढ़ा होगा, जिसकी दवा चल रही थी। एक स्वस्थ व्यक्ति को अचानक से दिल का दौरा पड़ना ये बात मैंने कोरोना महामारी से पहले तो कभी नहीं सुनी थी।
इसके लिए आप कोरोना वैक्सीन को जिम्मेदार ठहराते हैं?
अभिनेता ने जवाब देते हुए कहा, इस बारे में मैं यक़ीनन कुछ नहीं कह सकता लेकिन जो कुछ लोग कह रहे हैं, जो कुछ इसके बारे में बनाने वाली कंपनी कह रही है, उसे बिल्कुल इगनोर भी नहीं किया जा सकता। दुनिया एक महामारी का सामना कर रही थी, ऐसे में सबने एक ही समय में आकर एक दवा ली। उस समय हमें नहीं पता कि हमने अपने शरीर में क्या ले लिया है?
खैर, जीवन है तो संघर्ष तो होगा ही और आपका तो एक फेमस डॉयलॉग है, ‘झुकेगा नहीं साला.!’.. अभिनेता ने कहा, इस बार, ये ‘हरगिज झुकेगा नहीं साला..!’ मुझे अब समझ आया कि आप फिल्म ‘पुष्पा 2’ में मेरी डबिंग की बात कर रहे हैं। मैंने इस बार भी बेहद सहज तरीके से अपना काम किया है।
उस दौरान किसी तरह का कोई दबाव नहीं लिया। फिल्म ‘पुष्पा’ में अल्लू अर्जुन की हिंदी डबिंग करते समय मैंने कुछ मराठी टच इसके संवादों को दिया था और लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया। उम्मीद है, इस बार मामला डबल तरीके से जमेगा।
Also Read : लोकसभा चुनाव प्रचार में उतरे अल्लू अर्जुन को मिला झटका, दर्ज हुआ मुकदमा