Lok Sabha Elections 2024: वाराणसी में आज पीएम मोदी का मेगा रोड शो, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश का वाराणसी आज मोदीमय नज़र आने वाला है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 13 मई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं. जहां वो नामांकन से पहले मेगा रोड शो करेंगे. पीएम मोदी पहले सिंह द्वार स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.
इसके बाद यहां से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तक उनका रोड शो निकलेगा. इसके लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है. रोड शो में आने वाली भीड़ को देखते हुए काशी में कई जगहों पर रूट डायवर्जन किया गया है.
पीएम मोदी का रोड शो आज लंका स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रारंभ होगा. यह अस्सी, सोनारपुरा, जंगम बाड़ी, गोदौलिया, बांसफाटक होते हुए विश्वनाथ कॉरिडोर तक जाएगा. इस दौरान जगह-जगह पंडाल बनाए गए हैं. जहां विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग उनका स्वागत करेंगे. इस रोड शो को देखते हुए ट्रैफ़िक पुलिस ने डायवर्जन प्लान लागू किया है और लोगों से सहयोग की अपील की है.
वाराणसी में रूट डायवर्ट
-वाराणसी में आज दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक रूट डायवर्ट रहेगा. इस दौरान रामनगर चौराहे से बीएचयू की तरफ रास्ते पर आवाजाही बंद रहेगी. इस दौरान केवल रोड शो से संबंधित वाहन ही यहां से गुजर सकेंगे.
– रामनगर से भिखारीपुर या शहर जाने वाले लोग टेंगरा मोड़ से होकर जा सकेंगे. सीर गेट तिराहा से आने वाले वाहन डाफी पुलिस चौकी और लोटूबीर बाबा मंदिर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
– भगवानपुर मोड़ तिराहा और नरिया तिराहा से बीएचयू जाने नहीं दिया जाएगा. ये वाहन करौंदी चौराहा, चितईपुर चौराहा, संकट मोचन तिराहा और दुर्गाकुंड होते हुए आगे जा सकेंगे.
– अखरी बाईपास चौराहा से नगर क्षेत्र की ओर जाने वाला मार्ग बंद रहेगा. संकटमोचन तिराहा से आन वाले वाहन साकेत नगर कॉलोनी और दुर्गाकुंड मंदिर होते जा सकेंगे.
– भेलूपुर चौराहे से आने वाले वाहनों को आईपी विजया की तरफ डायवर्ट किया गया है. अग्रवाल तिराहा से सोनारपुरा और अस्सी घाट आने वाला मार्ग भी बंद रहेगा.
– सोनारपुरा से तिराहे की ओर से कोई भी वाहन वीआईपी रूट की ओर नहीं जा सकेगा. रामापुरा चौक से आने वाले वाहनों को गुरुबाग और लहुराबीर से बढ़ाया जाएगा.
– मैदागिन चौराहे से आने वाली गाड़ियां भी विश्वेश्वरगंज और लहुराबीर से होकर जा सकेंगी.
13 और 14 मई का पीएम मोदी का कार्यक्रम
-पीएम मोदी सोमवार सुबह 10 बजे पटना में गुरुद्वारा जाएंगे. इसके बाद चुनाव प्रचार शुरू करेंगे.
-सुबह 10.30 बजे हाजीपुर में रैली, 12 बजे मुजफ्फरपुर, 2.30 बजे सारण और शाम 5 बजे वाराणसी में रोड शो.
-मंगलवार 14 मई की सुबह अस्सी घाट पर जाएंगे
-सुबह 10.15 बजे काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे
-नामांकन से पहले पौने ग्यारह बजे एनडीए नेताओं के साथ बैठक होगी
-सुबह 11:40 बजे दाखिल करेंगे नामांकन पत्र
-दोपहर 12.15 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
इसके बाद पीएम मोदी झारखंड के लिए प्रस्थान करेंगे
दोपहर 3.30 बजे कोडरमा-गिरिडीह में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे
Also Read: ईडी ने झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को भेजा समन, इस तारीख को एजेंसी के समक्ष होंगे पेश