Pakistan : PoK में बिजली-आटे पर हुआ बवाल, पुलिस और जनता में संघर्ष जारी

Pakistan News : पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में बिजली की ऊंची दरें और आटे की कीमत पर बवाल मचा हुआ है, जहां खाने की वस्तुओं की ऊंची कीमत के खिलाफ आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़प हो गई।

वहीं प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव और बोतलें फेंके जाने के बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और हवाई फायरिंग कर स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की लेकिन इस झड़प में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए, वहीं घायलों में अधिकतर पुलिसकर्मी हैं।

पीओके में शनिवार को पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच झड़पें हुईं और पूरे इलाके में चक्का जाम और शटर डाउन हड़ताल की गई थी, वहीं रविवार को प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़पें हो गईं। मीरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कामरान अली का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान सब-इंस्पेक्टर अदनान कुरेशी की इस्लामगढ़ शहर में सीने में गोली लगी।

इससे उसकी मौत हो गई, वह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ जम्मू कश्मीर संयुक्त अवामी एक्शन कमेटी (जेएएसी) के बैनर तले कोटली और पुंछ जिले में मुजफ्फराबाद के रास्ते एक रैली को रोकने के लिए तैनात थे।

दूसरी ओर पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में क्षेत्र की स्थिति से संबंधित एक आपात बैठक बुलाई है, जहां उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने हितधारकों को मुद्दे के समाधान के लिए प्रस्ताव लाने का निर्देश दिया।

Also Read : Afghanistan : बाढ़ से मची भारी तबाही, 300 से अधिक लोगों की गई जान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.