रायबरेली में प्रियंका ने संभाला राहुल गांधी का चुनावी कैंपेन, PM मोदी पर लगाया ये गंभीर आरोप
Sandesh Wahak Digital Desk: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए उन पर देश की पूरी संपत्ति चार -पांच अमीर लोगों को देने का आरोप लगाया।
रायबरेली सीट से चुनाव लड़ रहे अपने भाई एवं कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी पिछले 10 वर्षों से वाराणसी से सांसद हैं।
उन्होंने वहां किसी भी गांव का दौरा नहीं किया है या किसी किसान से नहीं पूछा है कि वह कैसा है।
उन्होंने निजीकरण को लेकर प्रधानमंत्री पर हमला बोला। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि निजीकरण अपने आप में बुरा नहीं है। लेकिन अगर प्रधानमंत्री देश की पूरी संपत्ति चार-पांच अमीर लोगों को दे देते हैं। तो यह सही नहीं है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आरोप लगाया कि आज देश का कोयला, बिजली, बंदरगाह, हवाई अड्डे सब प्रधानमंत्री के मित्रों के हैं।
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और इंदिरा गांधी का नाम लेते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री होने के बावजूद उन्होंने गांवों का दौरा किया और लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जाना।
वाड्रा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री बड़े-बड़े आयोजन करते हैं जहां आपको कई बड़े पूंजीपति दिखेंगे लेकिन एक भी गरीब आदमी नहीं मिलेगा।