Arvind Kejriwal : CM केजरीवाल ने बुलाई विधायकों की बैठक, 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद करेंगे शक्ति प्रदर्शन
Arvind Kejriwal: दिल्ली के CM और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पार्टी विधायकों को बैठक बुलाई है। मीटिंग के बाद सीएम केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके बाद शाम को रोड शो का आयोजन किया गया है।
सोशल मीडिया साइड ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि ‘सुबह 11 बजे – विधायकों की बैठक, दोपहर एक बजे- पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस, शाम 4 बजे रोड शो- नई दिल्ली लोकसभा, मोती नगर, शाम छह बजे रोड शो- पश्चिमी दिल्ली लोकसभा, उत्तम नगर, आप सभी को आना होगा’।
आज मिलते हैं –
11 am – MLA मीटिंग
1 pm – प्रेस कांफ्रेंस पार्टी ऑफिस
4 pm – रोड शो – नई दिल्ली लोक सभा – मोती नगर
6 pm – रोड शो – पश्चिम दिल्ली लोक सभा – उत्तम नगर
आप सभी आना।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 12, 2024
इससे पहले आप नेता गोपाल राय ने कहा कि ‘दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी की तानाशाही के विरोध में अलग-अलग तरीके से जनता के बीच चुनाव प्रचार कर रही है। पहले भी हमने कई दूसरे माध्यम से लोगों को बताने की कोशिश की है। आज फिर से साइक्लोथॉन के माध्यम से जनता के बीच संदेश पहुंचा रहे हैं कि देश को बचाने के लिए भाजपा सरकार की तानाशाही को खत्म करना जरूरी है।
आप नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा, ‘कल से अरविंद केजरीवाल ने जब बयान दिया (कि प्रधानमंत्री अगले साल 75 वर्ष के होने जा रहे हैं) उसकी चर्चा भाजपा का हर पदाधिकारी-कार्यकर्ता कर रहा है। मोदी जी ने खुद 75 साल होने पर पार्टी के शीर्ष नेताओं के रिटायरमेंट का नियम बनाया और अब वे 75 साल के होने जा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल के बयान से भाजपा में कल से भूचाल आया हुआ है’।
Also Read: Lok Sabha Election: दो दिवसीय बिहार दौरे पर आज PM मोदी, पटना में करेंगे मेगा रोड…