ऊंची कीमतों के बावजूद अक्षय तृतीया पर 22 टन तक बिका सोना, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बढ़ी डिमांड

Gold Sell On Akshaya Tritiya : ऊंची कीमतों के बावजूद देश में अक्षय तृतीया पर कुल 20 से 22 टन सोना बिका। पहले 25 टन तक बिक्री का अनुमान लगाया गया था। ऑल इंडिया जेम्स एंड जूलरी डोमेस्टिक काउंसिल के चेयरमैन संयम मेहरा ने बताया, मात्रा के लिहाज से इस बार पिछले साल अक्षय तृतीया जितना ही सोना बिका है। हालांकि, मूल्य के लिहाज से बिक्री में तेजी दर्ज की गई है। इसकी प्रमुख वजह सोने की कीमतों में एक साल में करीब 22 फीसदी की तेजी है।

देशभर में सोने की कुल बिक्री में दक्षिण भारत की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा 40 फीसदी रही। पश्चिम भारत में करीब 25 फीसदी, पूर्वी भारत में 20 फीसदी और उत्तर भारत में 15 फीसदी सोने की बिक्री हुई।

इस बार दिखा नया ट्रेंड

इस बार अक्षय तृतीया पर एक नया ट्रेंड देखने को मिला. हर साल लोग दुकानों जाकर खरीदारी करते थे. लेकिन इस बार दुकानों के साथ-साथ ई क़ॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को भी सोने के सिक्कों और चांदी के सिक्कों के खूब ऑर्डर मिले. जेप्टो, ब्लिंकिट और स्विगी इस्टामार्ट जैसे प्लेटफॉर्म्स ने 10 मिनट में ग्राहको को उनका ऑर्डर पहुंचाने का दावा किया. इन कंपनियों के मुताबिक अक्षय तृतीया के दिन डिमांड में तेजी देखने को मिली.

अक्षय तृतीया के दिन सोने की कीमत बढ़ी

एक तरफ खुदरा दुकानों में जहां सुबह से ही भीड़ दिखाई दी. वही ऑनलाइन खरीदारी भी जमकर हुई. रिटेल दुकानदारों की बिक्री में तेजी देखने को मिली. अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद के चेयरमैन संयम मेहरा के मुताबिक देश भर से अक्षय तृतीया के दिन अच्छी बिक्री दर्ज की गई है. सोने की कीमतों में गुरुवार को यानी अक्षय तृतीया से एक दिन पहले कीमतों में 800 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई थी. बढ़ती कीमतों के बाद भी लोगों ने सोने के गहनों की जमकर खरीदारी की.

 

Read Also : Go Digit General Insurance IPO : जानें कब होगा ओपन, कब तक लगा सकेंगे पैसा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.