Lok Sabha Election: कांग्रेस नेता पप्पू यादव का दावा, बोले- रायबरेली का MP देश का PM बनने वाला है

Pappu Yadav In Raebareli: लोकसभा चुनाव के बीच बिहार के कांग्रेस नेता पप्पू यादव यूपी के रायबरेली में पहुंचे। जहां वह राहुल गांधी के पक्ष में प्रचार प्रसार करेंगे।

दरअसल यूपी की हॉट सीटों में शुमार अमेठी और रायबरेली को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस के चुनाव प्रचार में पप्पू यादव सक्रिय हो गए है। पप्पू यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा  है कि वह 44 साल रायबरेली आए हैं। रायबरेली का सांसद देश का प्रधानमंत्री बनने वाला है।

पप्पू ने अपनी पोस्ट में लिखा रायबरेली आ गया हूं, 44 साल बाद रायबरेली का MP देश का प्रधानमंत्री बनने वाला है। जबरदस्त उत्साह है। राहुल गांधी जी पांच लाख से भी अधिक वोटों के अंतर से जीतेंगे! कोई अचरज नहीं होगा अगर सारे रिकॉर्ड टूट जाएं!

राहुल गांधी यूपी की रायबरेली सीट से चुनावी मैदान में हैं। उनका मुकाबला बीजेपी से दिनेश प्रताप सिंह से है। हालांकि पहले चर्चा थी कि वह अमेठी सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन अमेठी सीट कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा को दे दी गई है। राहुल गांधी भी वायनाड सीट से उम्मीदवार हैं। रायबरेली में पांचवे चरण में 20 मई को मतदान होगा।

बता दें कि पप्पू यादव बिहार की पूर्णिया सीट से निर्दलीय खड़े हुए थे। जहां दूसरे चरण में चुनाव संपन्न हो गया है। अब वो कांग्रेस पार्टी के चुनाव प्रचार में जुट गए है। उन्होंने ऐलान किया है कि जब तक जिंदा रहेंगे कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे। हालांकि कांग्रेस से उन्हें लोकसभा का टिकट नहीं मिल सका। क्योंकि महागठबंधन में आरजेडी ने वहां से अपना उम्मीदवार उतार दिया था। जिसके बाद पप्पू यादव ने मजबूरी में निर्दलीय चुनाव लड़ा।

 

Also Read: Lucknow : लखनऊ में बोले राहुल गांधी, संविधान की रक्षा के लिए हमें लड़ना होगा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.