Arvind Kejriwal: हनुमान मंदिर में दर्शन के बाद पार्टी दफ्तर पहुंचे CM केजरीवाल, करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) शुक्रवार (10) मई को रिहा होने के बाद आज शनिवार को वह दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे। इससे पहले उन्होंने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की।
आपको बता दें कि 10 मई को 50 दिनों की हिरासत के बाद अंतरिम जमानत मिली। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है। जिसके बाद उन्हें दो जून को सरेंडर करना होगा। केजरीवाल शुक्रवार शाम ही तिहाड़ जेल से बाहर आ गए। उनके इंतजार में पार्टी नेता और कार्यकर्ता बाहर ही खड़े थे।
केजरीवाल के बाहर आने से आम आदमी पार्टी को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि वह आप के सबसे बड़े स्टार प्रचारक हैं। अरविंद केजरीवाल ऐसे समय में जेल से बाहर आए हैं। जब दिल्ली, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में चुनाव होना बाकी है। इन तीनों ही राज्यों में आम आदमी पार्टी काफी मजबूत स्थिति है। जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल का तीनों ही राज्यों में रैलियों और रोड शो करने का प्लान है।
अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (11 मई) को दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ पूजा की। इसके बाद वह दोपहर 1 बजे पार्टी कार्यालय भी जाने वाले हैं। केजरीवाल का आज शाम दिल्ली में चुनावी कार्यक्रम भी हो सकता है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी चार सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ रही है। ऐसे में केजरीवाल अपने उम्मीदवारों के लिए जन समर्थन जुटाने के लिए रैलियां करते हुए नजर आ सकते हैं।
बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले में केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से ही वह तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में बंद थे।
Also Read: ‘देश में वर्तमान में एक ऐसा प्रधानमंत्री है जो…’, मल्लिकार्जुन…