Lucknow : लखनऊ में बोले राहुल गांधी, संविधान की रक्षा के लिए हमें लड़ना होगा

Lok Sabha Election 2024 : राष्ट्रीय संविधान सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए राहुल गांधी लखनऊ पहुंचे। प्रोग्राम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया। राहुल गांधी ने कहा संविधान ने हम सभी को अधिकार दिया है। संविधान की रक्षा के लिए हमें लड़ना होगा।

नरेंद्र मोदी नहीं बनेंगे प्रधानमंत्री

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाई को भाई से लड़ाने की कोशिश करते हैं लेकिन अब लोग समझ गए हैं। मैं लिख के दे सकता हूं कि इस बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।

Rahul Gandhi Lucknow

सत्ता मेरे लिए नशा नहीं

उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना से देश के 90 फीसदी लोगों को संसाधनों में हिस्सेदारी मिलेगी। 90 फीसदी लोगों को दबाया नहीं जा सकता है। संविधान लोगों को ताकत देता है। उन्होंने कहा कि सत्ता मेरे लिए नशा नहीं है। यह मेरे लिए लोगों की मदद करने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सुबह उठते हैं और सत्ता पाने के लिए जुट जाते हैं। मैं सत्ता के बीच में पैदा हुआ हूं इसलिए मैं सत्ता के लिए नहीं लोगों के लिए काम करना चाहता हूं।

राहुल गांधी 2024 लोकसभा चुनाव में पहली बार वह लखनऊ पहुंचे हैं । राष्ट्रीय संविधान सम्मेलन में शरद यादव की बेटी सुभाषिनी भी मंच पर मौजूद रहीं।

 

Read Also : मल्लिकार्जुन खरगे को चुनाव आयोग ने दी नसीहत, सोच समझ कर दें बयान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.