गर्मी के मौसम में स्किन हो गई है टैन और ऑयली, तो इस कस्टमाइज्ड फेस पैक को लगाएं, मिलेगा छुटकारा

Health Tips : अकसर गर्मियों के मौसम में तेज धूप के कारण चेहरे और हाथ पैर में टैनिंग हो जाती है। लेकिन अच्छी स्किनकेयर से आपका फेस हेल्दी और अटरैक्टिव बना रहता है और त्वचा संबंधी समस्या भी दूर हो जाती हैं। ऐसे में आप कुछ घरेलू उपायों को आजमाकर अपनी स्किन को चमकदार और टैनिंग को मिटा सकते हैं, आइए आपको बताए ये घरेलू उपाय…
हम आपको यहां पर कस्टमाइज्ड फेस पैक के बारे में बताएंगे, जो आपकी स्किन के लिए रामबाण साबित हो सकते हैं ।

गर्मी में ग्लोइंग और चमकदार स्किन के लिए बनाए बेसन फेस पैक

सबसे पहले 2 बड़े चम्मच बेसन एक बाउल में ले, फिर एक नींबू के रस को।ले और एक बड़ा चम्मच मलाई ले और तीनों को मिलाएं। और ध्यान रखें कि कोई गांठ न पड़े।

कैसे करें फेस पर अप्लाई

सबसे पहले, अपने चेहरे को किसी अच्छे क्लींजर या गुलाब जल से साफ करें। इसके बाद, इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करे।अब 15 से 30 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दीजिए। आखिरी में अपना मूंह ठंडे पानी से अच्छे तरह धो ले। ध्यान रखें आप इस फेस पैक को सप्ताह में एक या दो बार लगा सकते हैं। इसके फायदे आपको ज्यादा हो सकते हैं।

किसे नहीं लगाना चाहिए ये फेस पैक?

आमतौर पर जिनकी त्वचा बहुत सेंसिटिव है या जलन रहती है उन्हें यह फेस पैक नहीं लगाना चाहिए। वहीं, जिन लोगों को एलर्जी है, खासकर नींबू के रस या दूध की क्रीम से उन्हें भी ये फेस पैक नहीं लगाना चाहिए।

ऑयली स्किन के लिए बेसन का फेस पैक

बेसन और मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक आपकी त्वचा के ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाते हैं, जिससे आपकी त्वचा लंबे समय तक एकदम फ्रेश और ऑयल फ्री बनाए रखती है।

इसे बनाने के लिए सबसे पहले आपको 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, फिर 1 चम्मच बेसन, फिर 1 चम्मच गुलाब जल एक कटोरी में ले लीजिए। अब सभी चीजों को मिलाकर एक अच्छा पेस्ट बनाएं।

फेस पर कैसे करें अप्लाई

पेस्ट को अपने साफ चेहरे पर समान रूप से अप्लाई करे। फिर इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें, फिर ठंडे पानी से इसे पानी से धो कर हटा ले। इसके बाद अपनी त्वचा पर कोई एक अच्छा मॉइस्चराइज़ ज़रूर अप्लाई करे। इस मास्क को आप सप्ताह में दो बार लगा सकते है।

किसे नहीं लगाना चाहिए ये फेस पैक

सेंसिटिव स्किन वालों को, इस मास्क को नहीं लगाना चाहिए। स्किन और ड्राई हो सकती हैं। किसी भी सामग्री से एलर्जी वाले व्यक्ति, विशेष रूप से गुलाब जल या मुल्तानी मिट्टी नही लगाना चाहिए।

 

Read Also : Benefits of Barley : गर्मी के मौसम में पेट को ठंडा रखती है इस आटे की रोटी, गेहूं से कहीं ज्यादा है फायदेमंद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.