Sandeshkhali Case : पीड़ित महिलाओं ने लिया यू-टर्न, बोलीं- नहीं हुआ उत्पीड़न, सादे कागज पर कराए गए हस्ताक्षर
Sandeshkhali Case : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में महिलाओं ने टीएमसी नेताओं पर उत्पीड़न का आरोप गया था और टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया था। बता दें संदेशखाली की महिलाओं पर अत्याचार को बीजेपी को मुद्दा बना लिया था लेकिन अब स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो सामने आने के बाद संदेशखाली महिलाओं ने रेप के आरोप पर बड़ा यू-टर्न लिया है।
वहीं महिलाओं ने कहा कि बीजेपी नेताओं ने कोरे कागज पर हस्ताक्षर लिए और बाद में इस तरह के आरोप लगा दिए, महिलाओं के यू-टर्न से टीएमसी ने हमला तेज कर दिया है जबकि बीजेपी ने चुप्पी साध ली है। बता दें कि संदेशखाली पर हर दिन नए अपडेट सामने आ रहे हैं, संदेशखाली की जिन महिलाओं ने महिला आयोग और मीडिया के सामने बयान दिया था कि उनके साथ शेख शाहजहां और शिबू हाजरा ने बलात्कार और शारीरिक उत्पीड़न किया था, वहीं उन्होंने अब अपने आरोपों से इनकार कर दिया है।
तापती माइति और मीता माइति का मानना है कि हमें कभी नहीं पता था कि हमारे साथ बलात्कार हुआ है और हमारे आरोप यहां तक पहुंच गए हैं। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह पूछने आए कि किसको शिकायत है। ऐसे में जब हमने अपनी शिकायतें सूचीबद्ध कीं, तो हमें एक कोरा कागज दिया गया और हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया।
ठीक उसके बाद, हम घर चले गए, जहां चार पांच दिन बाद हमें थाने से नोटिस मिला। तब हमें पता चला कि उसने बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई है, यह सरासर झूठ था, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था।
Also Read : केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट दायर करने की तैयारी में ED, बढ़ सकती हैं मुश्किलें