’15 सेकेंड नहीं 15 घंटे का समय…’, नवनीत राणा के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का चैलेंज
Navneet Rana Controversy: हैदराबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद नवनीत राणा ने एक विवादित बयान दिया है। जिसको लेकर AIMIM प्रमुख की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है।
बीजेपी नेता और सांसद नवनीत राणा विवादित बयान, बोली- 15 सेकेंड्स के लिए पुलिस हटा लो, छोटे और बड़े (ओवैसी ब्रदर्स) किधर को आया और किधर को गया पता नही चलेगा.."
#NavneetRana #AsaduddinOwaisi #BJP #HindiNews @aimim_national @ECISVEEP pic.twitter.com/FDZ2ydlrw3— Sandesh Wahak (@sandeshwahakweb) May 9, 2024
बता दें कि हैदराबाद में भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचीं नवनीत राणा ने एक विवादित बयान दिया। नवनीत राणा ने कहा कि ‘अकबरुद्दीन ओवैसी कहते हैं कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा लीजिए, हम दिखा देंगे कि क्या कर सकते हैं। मैं उनसे कहना चाहती हूं कि आपको तो 15 मिनट लगेंगे, मगर हमें तो बस 15 सेकेंड लगेंगे’। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसका वीडियो शेयर करते हुए असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन ओवैसी को टैग भी किया था।
‘15 सेकेंड नहीं 15 घंटे ले लीजिए’
वहीं नवनीत राणा के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का भी बयान सामने आया। उन्होंने नवनीत राणा को चुनौती देते हुए कहा है कि आपको अब कुछ करके दिखाना होगा। AIMIM प्रमुख ने कहा कि ‘हम यहीं बैठे हैं, आप करिए। आपको करके दिखाना पड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बोलिए और 15 सेकेंड नहीं 15 घंटे ले लें। शेर जहां भी रहे, शेर ही होता है।
असदुद्दीन ओवैसी ने पिछले कुछ सालों में हुई मॉब लिंचिग की घटनाओं का जिक्र करते हुए नवनीत को निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आप क्या हाल करेंगे? जैसा मुख्तार के साथ किया वो हाल करेंगे, पहलू खान करेंगे? सब चीज आपका है। हमें बता दीजिए, हम आ जाएंगे।
Also Read: Lok Sabha Election: दिल्ली में AAP के लिए प्रचार करेंगे CM भगवंत मान, 11 मई को…