मायावती की बड़ी कार्रवाई, आकाश आनंद को उत्तराधिकारी व नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया
Sandesh Wahak Digital Desk: बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार रात अपने भतीजे आकाश आनंद को अपने उत्तराधिकारी व पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक (नेशनल कोऑर्डिनेटर) की जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया।
बसपा प्रमुख ने एक्स पर लिखा कि बसपा एक पार्टी के साथ ही बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के आत्म-सम्मान, स्वाभिमान व सामाजिक परिवर्तन का भी आंदोलन है जिसके लिए कांशीराम व खुद मैंने भी अपनी पूरी जिंदगी समर्पित की है और इसे गति देने के लिए नई पीढ़ी को भी तैयार किया जा रहा है।
इसी क्रम में पार्टी में अन्य लोगों को आगे बढ़ाने के साथ ही, आकाश आनन्द को राष्ट्रीय समन्वयक व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया किन्तु पार्टी व आंदोलन के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है।
3. जबकि इनके पिता श्री आनन्द कुमार पार्टी व मूवमेन्ट में अपनी जिम्मेदारी पहले की तरह ही निभाते रहेेंगेे। अतः बीएसपी का नेतृत्व पार्टी व मूवमेन्ट के हित में एवं बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के कारवाँ को आगे बढ़ाने में हर प्रकार का त्याग व कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटने वाला है।
— Mayawati (@Mayawati) May 7, 2024
बसपा प्रमुख ने अपने भाई और आनन्द के पिता के संदर्भ में एक पोस्ट में कहा, हालांकि इनके पिता आनन्द कुमार पार्टी व आंदोलन में अपनी जिम्मेदारी पहले की तरह ही निभाते रहेंगे। गौरतलब है कि सीतापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आकाश ने भाजपा की तुलना आतंकवादी से की थी, जिसके बाद आकाश आनंद पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था और उसके बाद उनके सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए थे।
आकाश आनंद को हटाए जाने पर सपा क्या बोली?
वहीं सपा ने आरोप लगाया है कि बसपा और भारतीय जनता पार्टी का अघोषित गठबंधन है। जिसको जनता देख रही है क्योंकि जिस तरीके से बसपा के टिकट का बंटवारा हुआ और कई उम्मीदवारों को बदलने का फैसला लिया गया। इसमें कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी का प्रभाव नजर आता है।
Also Read: समाजवादी पार्टी को लगा झटका, प्रदीप सिंह बब्बू ने दिया इस्तीफा, प्रदेश सचिव का पद भी छोड़ा