Lok Sabha Election: संभल में वोटिंग के बीच बवाल, सपा प्रत्याशी और पुलिस के बीच झड़प
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरी फेज की वोटिंग के बीच संभल में सपा प्रत्याशी और पुलिस के बीच झड़प हो गई। सपा उम्मीदवार जियाउर्रहमान बर्क का आरोप है कि पुलिस ने BLO के बस्ते छीने ताकि वोट प्रतिशत ना बढ़े। तो वहीं दूसरी ओर ओवरी गांव में हंगामा कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया।
बर्क का आरोप है कि पुलिस ने मुस्लिम वोटरों से बूथों पर अभद्रता की। पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता फिरोज खान को हिरासत में लेने की कोशिश की गई है।
इसके अलावा विधानसभा असमौली के ओवरी गांव में पुलिस ने लाठीचार्ज कर पोलिंग स्टेशन से लोगों को खदेड़ा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। संभल लोकसभा क्षेत्र में कई बूथों पर पुलिस पर लाठीचार्ज करने, वोटर्स से मारपीट करने और चुनाव प्रभावित करने के आरोप लग रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
लाठीचार्ज में कई लोग घायल
असमौली के ओवारी में बूथ संख्या 181, 182, 183, 184 का वीडियो वायरल हो रहा है। यहां लाठीचार्ज में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल, यहां शांति व्यवस्था बनी हुई है। इस मामले से पहले भी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क ने पुलिस और प्रशासन पर आरोप लगाया था। MGM स्कूल में हंगामा किया गया था।
ओवरी गांव में मतदाताओं से झड़प और इसमें एक बुजुर्ग मतदाता के बेहोश होने के आरोपों पर पुलिस की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। पुलिस का कहना है कि ज्यादा गर्मी होने की वजह से तबीयत खराब होने के कारण बुजुर्ग शख्स गिर गया था। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया दिया गया है। पुलिस द्वारा मारपीट करने के आरोप निराधार हैं।
Also Read: UP News : मैनपुरी में मतदान के दौरान हुआ बवाल, BJP-सपा कार्यकर्ता आपस में भिड़े