Anshul Kamboj: कौन हैं अंशुल कंबोज? जिन्हें मुंबई इंडियंस ने दिया डेब्यू का मौका
Anshul Kamboj: इसबार के आईपीएल का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. यही वजह है कि इस सीज़न की व्यूवरशिप भी टॉप पर है. अब बात करते हैं. मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच के बारे में.
दरअसल, MI ने 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में हरियाणा के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को डेब्यू करने का मौका दिया है. अंशुल को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में MI ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था. अंशुल दायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं. और डोमेस्टिक क्रिकेट में हरियाणा के लिए एक ऑल-राउंडर की भूमिका निभाते रहे हैं. विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 अंशुल कंबोज के लिए बहुत शानदार साबित हुई थी. और शायद उसी के बलबूते उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपना आईपीएल डेब्यू करने का अवसर दिया है.
कैसे मिली MI के स्क्वाड में जगह?
अंशुल कंबोज को ज्यादा लोकप्रियता तब मिली। जब उन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफी में हरियाणा के लिए लाजवाब प्रदर्शन किया था. उन्होंने सीजन में खेले 10 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे. इन 10 मैचों में उनका इकॉनमी रेट केवल 3.58 का रहा था. उनका यह प्रदर्शन IPL की फ्रैंचाइज़ी को रिझाने के लिए काफी साबित हुआ.
क्योंकि आईपीएल 2024 के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने अंशुल कंबोज को 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था. याद दिला दें कि अंशुल ने विजय हज़ारे 2023 ट्रॉफी के फाइनल में 9 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे. उन्होंने इस प्रदर्शन के बलबूते हरियाणा को पहली बार विजय हज़ारे ट्रॉफी जीतने में मदद की थी.
कौन हैं अंशुल कंबोज?
अंशुल कंबोज का जन्म 6 दिसंबर, 2000 को हरियाणा के करनाल में हुआ था. उन्होंने हरियाणा के लिए फरवरी 2022 में अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया था. अंशुल अब तक अपने फर्स्ट-क्लास करियर में 13 मैच खेलकर 24 विकेट ले चुके हैं. और बल्लेबाजी में 284 रन बना चुके हैं. वो डेब्यू के बाद से ही निरंतर अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं. उनका हरियाणा के लिए टी20 डेब्यू अक्टूबर 2022 में हुआ और उसके बाद अपने टी20 करियर में 9 मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं.